NCC cadets launched cleanliness drive in Maha Kumbh Mela area

महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-21 में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

110 0

प्रयागराज। प्रयागराज में संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आस्था के महापर्व महाकुम्भ ( Maha Kumbh) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 27 फरवरी को महाकुम्भ के समापन की घोषणा के अवसर पर मेला क्षेत्र में 15 दिनों विशेष स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan) चलाने के निर्देश दिए थे। इसी दिशा क्रम में संगम तट पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में सोमवार को यूपी एनसीसी के कैडेटों ने वालेंटियर के तौर पर भाग लिया। आने वाले दिनों में सिविल डिफेंस तथा अन्य सामाजिक संस्थाएं भी महाकुम्भ ( Maha Kumbh) के स्वच्छता अभियान में सहयोग देंगी।

चलाया स्वच्छता अभियान

आस्था के महापर्व महाकुम्भ ( Maha Kumbh) के समापन के बाद भी प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आने का क्रम निरंतर जारी है। पवित्र संगम में स्नान के लिए संगम तट को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना के निर्देशन में चल रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को यूपी एनसीसी के 30 कैडटों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। यूपी एनसीसी के नायब सूबेदार गुरुबचन सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र के सेक्टर 21 में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम में उनकी बटालियन ने अपना योगदान दिया। आने वाले दिनों में भी एनसीसी के कैडेट इस अभियान से जुड़े रहेंगे।

इस मौके पर मेला के सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर महेंद्र त्रिपाठी, उप मेलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। उप मेलाधिकारी ने यूपी एनसीसी को स्वच्छता अभियान से जुड़ने पर मेला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सिविल डिफेंस और अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस अभियान में सहयोग करेंगी।

Related Post

Health Services

स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार के लिए दिल्ली में यूपी हुआ सम्मानित

Posted by - September 26, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) में सुधार की प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर भी सराही…
CM Yogi

नशे के विरुद्ध ‘योगी का युद्ध’, 23 दिन में 12 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

Posted by - August 25, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। सरकार…