AK Sharma

जहां भी गंदगी के ढेर रह गये हैं, वहां जल्द सफाई सुनिश्चित किया जाय: एके शर्मा

270 0

लखनऊ। नगर निकायों के सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने अब नगर सुशोभन अभियान (Nagar Sushobhan Abhiyan)शुरू किया है। सोमवार से शुरू यह अभियान पूरे प्रदेश के नगर निकायों में 12 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान पिछले 75 घंटे चली कार्रवाई के अंतर्गत हटाये गये कूड़े के ढेर की जगह सेल्फी प्वांइट, बगीचा, पार्क, खेल-कूद आदि बनाया जाना है। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा।

इस संबंध में नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जहां भी गंदगी के ढेर रह गये हैं, वहां जल्द सफाई सुनिश्चित किया जाय। ऐसी जगहों पर सेल्फी प्वाइंट अथवा पार्क बनाया जाय। इसके अलावा ऐसी जगहों को नेकी की दीवार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

इनमें से कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों, कलाकारों एवं कला बृंद के सहयोग से शाम को संगीत इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित किया जाय। नगरीय निकाय के अधीन सड़कों को भी अभियान चलाकर गड्ढामुक्त किया जाना है। गड्ढामुक्त करने के बाद उसकी फोटोग्राफी भी करानी है।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि जहां भी कभी गंदगी का केंद्र हुआ करता था, वहां पर गमलों के फूल आदि से सजाने का आदेश दिया गया है। इस कारण इसका नाम सुशोभन अभियान रखा गया है। यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।

Related Post

CM Yogi

अब पराली और गोबर बनेगा किसानों की अतिरिक्त आय का जरिया : योगी

Posted by - January 27, 2024 0
बदायूं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट से ना केवल पर्यावरण संरक्षण में…

भाजपा को वोट देकर पछता रहा है ब्राह्मण – मायावती

Posted by - July 18, 2021 0
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने पत्रकारों…