इस दिशा की खिड़की-दरवाजे खोलने से घर से दूर होंगी परेशानियां

233 0

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पूर्व दिशा में रोशनी के बारे में। अगर आपके घर में पॉजिटिव ऊर्जा की कमी हो गई है।

साथ ही परिवार के सदस्यों का मन उखड़ा-उखड़ा सा रहता है और एक-दूसरे के साथ आपस में मन-मुटाव बना रहता है, तो इसके पीछे एक वजह आपके घर की पूर्व दिशा में बनी अव्यवस्थता भी जिम्मेदार हो सकती है।

दरअसल पूर्व दिशा ऊर्जा की दिशा है क्योंकि इसी दिशा से सुबह के समय सूर्यदेव का आगमन होता है और सूर्य़देव की रोशनी से सारे जग में उजाला हो जाता है।

ऐसे में अगर आप अपने घर की पूर्व दिशा में दिन के समय अंधेरा करके रखेंगे या अपने खिड़की(Windows) -दरवाज़ों को बंद करके रखेंगे तो आपको बिना वजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इससे न चाहते हुए भी आपके परिवार में मन-मुटाव बना रहेगा। अतः सुबह के समय आपको अपने घर की पूर्व दिशा में उजाला करके रखना चाहिए, लिहाजा आपको अपने घर की खिड़की-दरवाजे खोलकर रखने चाहिए।

Related Post

हेल्दी बॉडी

तेजी से वजन बढ़ाने के ये पांच उपाय, फॉलो किया तो मिलेगी हेल्दी बॉडी!

Posted by - February 19, 2020 0
नई दिल्ली। वजन बढ़ाने के उपायों में सबसे जरूरी है कि आपका मेटाबॉलिज्म तेज होना चाहिए। अगर आपका मैटाबॉलिज़्म तेज़…