मुख्तार अंसारी केस में बाराबंकी पुलिस का ऐक्शन

671 0

यूपी के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा पंजाब रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट पेशी में प्रयोग की गई ऐंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन और उसकी बिक्री करने वाले वाहन के डीलर का व्यवसायिक प्रमाणपत्र भी निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को 6 अन्य आरोपियों के नाम चिह्नित किये हैं। पुलिस अब इन आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।

वर्तमान में मुख्तार अंसारी बांदा जेल में है। बीते दो अप्रैल को एआरटीओ ने ऐंबुलेंस के फर्जी रजिस्ट्रेशन का मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया था। मामला उजागर होने के बाद पुलिस टीम ने पंजाब से 5 अप्रैल को ऐंबुलेंस बरामद की थी। एआरटीओ पंकज सिंह ने इस ऐंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। यह ऐंबुलेंस कोतवाली नगर के पल्हरी क्षेत्र स्थित एमजीएस ऑटो फैब प्राइवेट लिमिटेड नामक डीलर से नौ दिसंबर 2013 को खरीदी गई थी। इस ऐंबुलेंस को 21 दिसंबर 2013 को फर्जी पते पर रजिस्टर कराया गया था। एआरटीओ ने वाहन डीलर का व्यवसायिक प्रमाण पत्र भी निरस्त किया है।

पुलिस फर्जी रजिस्ट्रेशन के मुकदमे में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 7 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब पुलिस ने इसी मुकदमे में 6 अन्य लोगों को सहयोग करने के नाम पर कर लिया है। जिसमें अब आरोपियों की संख्या 13 हो गई है। पुलिस जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। फरार नए आरोपियों में मो. जाफरी उर्फ शाहिद, सुरेंद्र शर्मा व अफरोज आदि प्रमुख है। पुलिस ने पूर्व में डॉ. अल्का राय, पति शेषनाथ राय, मो. सैयद मुजाहिद, राजनाथ यादव व आनंद यादव सहित ऐंबुलेंस चालक सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Related Post

communicable disease

उप्र में संचारी रोगों के साथ दिमागी बुखार और H3N2 वायरस के लिए भी चलेगा अभियान

Posted by - March 18, 2023 0
लखनऊ। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश पर अप्रैल से पूरे प्रदेश में प्रस्तावित संचारी रोगों (Communicable Diseases) से बचाव…
CM Yogi

‘आई लव मोहम्मद’ की आड़ में अराजकता करने वालों को ‘चंड-मुंड’ की तरह रौंदने का होगा कार्यः योगी

Posted by - September 27, 2025 0
श्रावस्ती । प्रदेश में ‘आई लव मुहम्मद’ की आड़ में अराजकता के दुष्प्रयोजन के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi…