नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियो इंफोकॉम के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। मनीकंट्रोल ने मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की दूरसंचार शाखा द्वारा एक नियामक फाइलिंग का हवाला देते हुए बताया कि अब रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी (Akash Ambani) को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है।
आकाश अंबानी के Jio बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत होने की खबर की घोषणा उनके पिता और RIL प्रमुख मुकेश अंबानी के साथ Reliance Jio के निदेशक के रूप में की गई थी। आकाश अंबानी को जियो इंफोकॉम का नया चेयरमैन बनाया गया है। कंपनी बोर्ड ने आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आकाश अंबानी इससे पहले बोर्ड में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 जून 2022 को हुई बैठक में आकाश अंबानी के नाम पर मोहर लगाई गई।

