Ajay Bhatt MP Nainital

अजय भट्ट ने लोकसभा में की मांग, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज

987 0
हल्द्वानी।  नैनीताल सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने सालों से लंबित पड़ी हल्द्वानी शहर की एक प्रमुख समस्या को लोकसभा में उठाया है। साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल इस पर कार्य करने की मांग की है। सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने हल्द्वानी से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर, पिथौरागढ़ और नेपाल को जोड़ने वाले रास्ते में रेलवे के पास से ओवरब्रिज बनाने की मांग की है।

नैनीताल सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने लोकसभा में हल्द्वानी में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई।  उन्होंने कहा कि वनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज नहीं होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने लोकसभा में उठाया बनभूलपुरा फ्लाईओवर ब्रिज का मुद्दा

सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने लोकसभा में कहा कि ‘मेरी जो लोकसभा सीट है नैनीताल, उधमसिंह नगर, उसके नैनीताल जिले के अंतर्गत हल्द्वानी शहर में वनभूलपुरा एक जगह है। उसके रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर-52 C पर एक फ्लाईओवर ब्रिज का होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह सड़क चोरगलिया और गौलापार के अतिरिक्त सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ से होते हुए चाइना बॉर्डर तक जाती है। इसके अलावा नेपाल बॉर्डर तक भी यह सड़क है।  इस सड़क में अक्सर जाम रहता है जिससे हमारी आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं।

सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने स्पीकर के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की है कि यह फ्लाईओवर ब्रिज तत्काल बनाया जाना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। आवागमन की सुविधा और बेहतर हो सके। इससे पहले सांसद अजय भट्ट ने सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Related Post

Chief Minister

हरियाणा गर्वेनेस रिफार्म अथोरिटी के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से की भेंट

Posted by - July 9, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास कैम्प कार्यालय में हरियाणा गर्वेनेस रिफार्म अथॉरिटी के…
Uttarakhand Hospitals

उत्तराखंड में हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक

Posted by - May 9, 2025 0
देहारादून। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर…