mayawati

संत रविदास के आदर्शों पर चलकर जनता को महंगाई से राहत: मायावती

786 0

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने संत रविदास जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत रविदास के आदर्शों पर चलने से ही समस्याएं दूर होंगी। उन्होंने कहा कि संत रविदास के आदर्शों पर चलकर केंद्र व राज्य सरकारें जनता को महंगाई से राहत दिलाएं।

अखिलेश यादव ने भी लगाई सीर गोवर्धनपुर में हाजिरी

बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती(Mayawati) ने संत रविदास जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो(Mayawati) ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के संतों की परंपरा में जाने-माने संत रविदास ने अपना सारा जीवन इंसानियत का संदेश देने में गुजारा और जाति भेद के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। उनका संदेश राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए नहीं बल्कि सामाज सेवा व जनचेतना के लिए प्रयोग करने का ही था, जिसे वर्तमान में पूरी तरह से भुला दिया गया है। उन्होंने कहा कि संत रविदास के आदर्शों पर चलकर केंद्र व राज्य सरकारें जनता को महंगाई से राहत दिलाएं।

संत रविदास के संदेश की बहुत अहमियत

एक बयान जारी कर मायावती(Mayawati) ने कहा कि आज के संकीर्ण व जातिवादी दौर में संत रविदास के मानवतावादी संदेश की बहुत ही अहमियत है और मन को हर लिहाज से चंगा करने की जरूरत है। संत रविदास ने जाति-भेदभाव पर कड़ा प्रहार करते हुये संदेश दिया है कि मानव जाति एक है। इसलिये सभी को समान समझकर प्रेम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि बसपा के सत्ता में आने पर भदोही का नाम फिर से संत रविदास नगर रखा जाएगा, जिसे जातिवादी मानसिकता के तहत ही पिछली सपा सरकार ने बदल दिया है।

संतों की जयंती पर न हो नाटकबाजी

बसपा सुप्रीमो मायावती(Mayawati) ने कहा कि अब जबकि बसपा के नेतृत्व में इस समाज के लोग काफी कुछ संगठित व जागरूक हो रहे हैं। इनके वोटों की राजनीति के स्वार्थ में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य विरोधी पार्टियों के लोग संतों, गुरुओं व महापुरुषों के जन्मदिन आदि के मौके पर तरह-तरह की नाटकबाजी करते नजर आते हैं, जिससे लोगों को बहुत ही सावधान रहना है।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सख्त

Posted by - March 5, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की मंशानुसार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य…
Gang war

हरिद्वार में विधायक के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बीजेपी के पूर्व MLA पर आरोप

Posted by - January 26, 2025 0
हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार (Gang War) जैसा माहौल…
CM Yogi handed over the keys of flats to 120 families in Gorakhpur.

प्रदेश में माफियाओं द्वारा कब्जाई जमीन को मुक्त कर गरीबों को दिए जा रहे हैं आवास- मुख्यमंत्री

Posted by - October 10, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दीपावली से पहले गोरखपुर में गरीबों को अनमोल उपहार सौंपा। पाम पैराडाइज, देवरिया…