सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन

सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन

691 0

श्रम विभाग ने कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 3500 जोड़ों के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन डिफेंस एक्सपो, कार्यक्रम स्थल वृन्दावन योजना, आवास विकास परिषद रायबरेली रोड पर किया गया है। जिसके चलते गुरूवार को यातायात के संचालन में परिवर्तन किया है। जिसमें सेक्टर-08 वृन्दावन अण्डरपास चौराहे से सामान्य यातायात सेक्टर-12, सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात वृन्दावन सेक्टर-09 नहरपुल (चिरैयाबाग) चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

25000 रूपये के शातिर बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा

सेक्टर-12 नहर पुल चौराहे से कार्य क्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा या सेक्टर-16ए (ज्ञान सरोवर विद्यालय) चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सेक्टर-11 नहर पुल तिराहे से सामान्य यातायात सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा या ज्ञानसरोवर विद्यालय चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सेक्टर-15 वृन्दावन चौराहे से वीआईपी के अतिरिक्त सामान्यजन के वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगें। सेक्टर-15 सपना इन्क्लेवटी प्वाइन्ट तिराहे से सामान्य यातायात सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-18 चौराहा या न्यूट्रामा सेंटर, सेक्टर-16 वृन्दावन गेट तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Related Post

CM Dhami

शासन तथा कर्मचारी संगठनों के बीच विश्वास, सहयोग और संवाद का सेतु हुआ अधिक मजबूत: सीएम धामी

Posted by - May 10, 2025 0
देहारादून। सीएम धामी (CM Dhami) ने सरकारी कर्मियों को आमजन के हित में संवेदनशीलता जिम्मेदारी, पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से…
AK Sharma

उपभोक्ता से अमर्यादित आचरण करने, कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई: ऊर्जा मंत्री

Posted by - July 27, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह…