चार जिलों के सीएमओ समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला

790 0

उत्तर प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है। गुरुवार को चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है।

जिन जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के तबादले हुए हैं। उनमें डॉ. विनोद कुमार को कन्नौज के सीएमओ, डॉ. संजीव मांगलिक सीएमओ सहारनपुर, डॉ. अशोक कुमार राय सीएमओ कानपुर देहात, डॉ. श्रीकांत शर्मा सीएमओ अम्बेडकर नगर बने है।

इसी तरह डॉ. चंद्रप्रकाश संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल के अलावा अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज मिला है। डॉ. सतीश श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल के अलावा अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार, आशु पांडे जेडी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, राजेंद्र गुप्ता मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात, हरिदास अग्रवाल जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, डॉ. सतीश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा, डॉ. राजेश कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर बने हैं।

 

Related Post

Swami Prasad Maurya

BJP के माइक्रो डोनेशन आभियान में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी दूसरे स्थान पर

Posted by - April 27, 2022 0
लखनऊ: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी (BJP) के माइक्रो डोनेशन…