चार जिलों के सीएमओ समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला

819 0

उत्तर प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है। गुरुवार को चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है।

जिन जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के तबादले हुए हैं। उनमें डॉ. विनोद कुमार को कन्नौज के सीएमओ, डॉ. संजीव मांगलिक सीएमओ सहारनपुर, डॉ. अशोक कुमार राय सीएमओ कानपुर देहात, डॉ. श्रीकांत शर्मा सीएमओ अम्बेडकर नगर बने है।

इसी तरह डॉ. चंद्रप्रकाश संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल के अलावा अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज मिला है। डॉ. सतीश श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल के अलावा अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार, आशु पांडे जेडी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, राजेंद्र गुप्ता मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात, हरिदास अग्रवाल जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, डॉ. सतीश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा, डॉ. राजेश कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर बने हैं।

 

Related Post

Abdulla Azam Khan

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें, गलत जन्‍मतिथि देने के आरोप में FIR

Posted by - March 5, 2021 0
रामपुर।  सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) के खिलाफ रामपुर में एफआईआर…