मलिहाबाद पुलिस ने शराब तस्कर को धरा

मलिहाबाद पुलिस ने शराब तस्कर को धरा

848 0

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार में अवैध शराब की खपत पूरी करने के लिए लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में सक्रिय तस्करी के गिरोह का भण्डाफोड़ कर यूपी एसटीएफ  ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में सतेन्द्र अग्निहोत्री निवासी मलिहाबाद, सण्डीजी हरदोई निवासी शिशुपाल सिंह व काकोरी निवासी धीरेन्द्र कुमार हैं।

इनके पास से 2610 बोतल शराब, (750 एमएल), 650 बोतल (180 एमएल), 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  (750 एमएल), 64 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  (180 एमएल), स्कार्पियो गाड़ी नं0 यूपी 32 एल एफ 9769, मोटर साइकिल यूपी 32 एलएल 5590, 10 हजार रुपये नकद व 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मलिहाबाद के ग्राम गहदो, ससवन एवं दतलीगोड़वा में अवैध रूप से गोदाम बनाकर भारी मात्रा में शराब रखी गयी है। इस पर आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर एसटीएफ टीम ने एक साथ सभी स्थानों पर छापा डालकर विभिन्न प्रकार की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

मलिहाबाद पुलिस ने शराब तस्कर को धरा

गिरफ्तार अभियुक्त सतेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि उसकी पत्नी वर्तमान समय में ग्राम प्रधान है एवं इसके परिवार में लगभग 20 वर्षाे से प्रधानी चली आ रही है, इस बार यह खुद ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है, इसी लिए आगामी चुनाव एवं त्योहार को देखते हुए विभिन्न प्रदेशों से अंग्रेजी शराब खरीदकर भण्डारण किया था, जिसमें से कुछ शराब लोगों को बांट चुका था, बाकी कुछ बॉटना शेष था।

Related Post

CM Yogi paid tribute to Hemwati Nandan Bahuguna

सीएम योगी ने हेमवती नंदन बहुगुणा को किया नमन

Posted by - April 25, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन…
Deepotsav

अयोध्या दीपोत्सव के लिए बनाए जा रहे 15 अस्थायी चिकित्सालय

Posted by - October 14, 2025 0
अयोध्या: दीपोत्सव 2025 (Deepotsav) को अविस्मरणीय और पूर्णतः सुरक्षित बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग…