टिफिन में बनाएं पिज्जा ब्रेड रोल, बच्चों के चेहरे पर आएगी मुस्कान

286 0

जब भी कभी पिज्जा का नाम आता हैं बच्चों के चहरे पर जो खुशी देखने को मिलती हैं उसका कोई जवाब नहीं हैं। हांलाकि पिज्जा बनाना एक लम्बा प्रोसेस हो जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पिज्जा ब्रेड रोल (pizza bread roll) बनाने की Recipe लेकर आए हैं। पिज्जा ब्रेड रोल (pizza bread roll) का मजेदार स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आएगा और उन्हें पिज्जा की याद भी नहीं आएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…

पिज्जा ब्रेड रोल (pizza bread roll) बनाने की सामग्री

चीज – 1/2 कप

गाजर – 2

शिमला मिर्च – 3

पिज्जा सॉस -1 चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

प्याज – 2

अंडा – 1

लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

मेयोनिज – 2 चम्मच

ब्रेड – 1 पेकेट

पिज्जा ब्रेड रोल (pizza bread roll) बनाने की विधि

– सबसे पहले शिमला मिर्च, गाजर और प्याज को धोकर काट लें।

– फिर एक प्लेन सर्फेस पर ब्रेड को बेलन की सहायता से बेल लें।

– बेले हुए ब्रेड पर पिज्जा सॉस, मेयोनीज लगाएं।

– अब इसमें कटी हुई सब्जियां डालकर गोल आकार में रोल बनाएं।

– अब अंडे को फेंट लें और उसमें ब्रेड को भिगोकर डीप फ्राई होने तक तल लें।

– ब्राउन हो जाने पर इसको प्लेट में निकाल लें और टिशू पर रखकर एक्स्ट्रा तेल निकाल लें।

– ब्रेड पिज्जा रोल तैयार हैं इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

Related Post

Mahashivaratri

महाशिवरात्रि पर्व पर दोस्तों और परिजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Posted by - March 10, 2021 0
नई दिल्ली। पूरे देश में पंचाग के अनुसार 11 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा । इस…