ईद पर मेहमानों को खिलाएं पनीर पुलाव, नोट करें रेसिपी

199 0

कई बार ऐसा होता है कि घर में पुलाव खाने की फरमाइश की जाने लगती है. ऐसे में इस बार लंच में आप पनीर पुलाव बना सकते हैं. यह जितना देखने में अच्‍छा लगता है, इसका जायका  भी उतना ही अच्‍छा होता है. यही वजह है कि यह सबको बेहद पसंद आता है. चाहें मेहमानों के लिए कुछ स्‍पेशल बनाना हो या अपनों के लिए कुछ खास. बनाइए स्‍वाद में बेस्‍ट पनीर पुलाव (Paneer Pulav). आइए जानें इसे बनाने का तरीका.

पनीर पुलाव (Paneer Pulav) बनाने के लिए सामग्री

बासमती चावल – 200 ग्राम

पनीर – 200 ग्राम (टुकड़ों में कटे हुए)

मटर – ½ कप

जीरा – ½ छोटा चम्मच

बड़ी इलायची – 2

दालचीनी – ½ इंच

लौंग – 3-4

काली मिर्च – 8-10

नींबू – 1

हरा धनिया – 3 बडे़ चम्मच (बारीक कटा)

अदरक का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

घी – 3 बडे़ चम्मच

नमक – स्वादानुसार

पनीर पुलाव (Paneer Pulav) बनाने का तरीका

पनीर पुलाव (Paneer Pulav) बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर इसे 30 मिनट के लिए भिगो दें. फिर चावलों को कुकर में पका लें.

इसके बाद एक कड़ाही में घी गरम कर लें और फिर इसमें पनीर के टुकड़ों को डालकर हल्का फ्राई होने दें. इसके बाद इसमें पिसी काली मिर्च, इलाइची के दाने, दाल चीनी और लौंग डालकर अच्छे से चलाते हुए कुछ मिनट भून लें.

फिर इसमें मटर डालें और कुछ देर फिर भूनें. इसके बाद इसे कुछ देर ढक कर पकने दें.

इसके बाद इसमें पके हुए चावल और पनीर के फ्राई किए हुए टुकड़े डाल दें और स्‍वाद अनुसार नमक भी डाल दें. आप चाहें तो इसमें ऊपर से नींबू भी निचोड़ सकते हैं.

इसके ऊपर धनिया के पत्ते डालें और कतरे हुए काजू से इसको सजा लें. अब गैस बंद कर दें और इसे गर्मागर्म सर्व करें.

Related Post

मॉर्डन आउटफिट में लगाएं इंडियन तड़का, गजरे से मिलेगा खास लुक

Posted by - February 22, 2024 0
जब हम इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल आइडियाज ढूंढते हैं, तो हमें गजरे (gajra) से बनी कितनी सुंदर-सुंदर हेयरस्टाइल्स (hairsyles)…