इससे बनाएं होममेड बॉडी लोशन, स्किन बनेगी सॉफ्ट

350 0

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी लोशन (Body Lotion) का इस्तेमाल करना जरुरी होता है. इसके लिए आप बाहर से बॉडी लोशन खरीदती हैं जो बहुत ही महंगे होते हैं. बॉडी लोशन से त्वचा शुष्क नहीं होती है और उसे पोषण मिलता है. लेकिन अगर आपको बाजार में मिलने वाले मॉइश्चराइजर पसंद नहीं आते हैं तो आप घर पर भी बना सकती हैं. आप घर पर बिना केमिकल वाले मॉइश्चराइजर बना सकती हैं. घर पर मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप नारियल तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल से बना बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. तो आइये जानते हैं नारियल तेल से कैसे बना सकती हैं.

आवश्यक साम्रगी:

1 कप नारियल तेल
1 चम्मच विटामिन ई तेल
एसेंशियल ऑयल

बनाने की विधि:

अगर आपका पास जो नारियल तेल (Coconut Oil) है वो जमा हुआ है तो उसे गर्म कर लें ताकि वह पिघल जाए.

अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल या विटामिन ई का तेल मिलाएं.

अब नारियल के तेल और विटामिन ई के तेल को मिला लें.

अगर आप इस बॉडी लोशन को मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसे एक बार ब्लेंड कर लें. इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको सफेद रंग का टैक्सचर ना दिखने लगे.

जब यह स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसमें कुछ बूंदे एसेंशिंयल ऑयल मिलाएं. इससे लोशन से खुशबू आती है.

इस लोशन को जार में डालकर रख लें. आपका बॉडी लोशन तैयार है.

इस लोशन को अपनी त्वचा पर नहाने के बाद लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें.

Related Post

Adheer ranjan Choudhary

बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं: अधीर रंजन चौधरी

Posted by - April 7, 2021 0
कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के घर पर चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन…
अक्षय तृतीया 2019

भूलकर भी न करें आज के दिन ये काम, वरना घर में मां लक्ष्मी का नहीं होगा वास

Posted by - May 7, 2019 0
लखनऊ डेस्क। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में एक महत्व पूर्ण त्योहार…