आज बनाएं कुरकुरी भिंडी, एक बार खाएंगे मांगेंगे बार-बार

132 0

भिंडी वैसे तो ज्‍यादातर लोगों को पसंद आती है, मगर बार-बार एक ही तरह से बनाने की वजह से इसे खाना थोड़ा बोझिल लग सकता है। लेकिन भिंडी को बनाने के भी कई तरीके हैं, जो अलग ही जायका देंगे। अगर आप भी भिंडी को कुछ अलग तरीके से बनाना चाहते हैं, तो इस बार बनाएं कुरकुरी भिंडी।

यह नॉर्मल भिंडी की सब्जी से बिल्‍कुल अलग मजा देती है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि कुरकुरी भिंडी को रोटी, पराठे के अलावा सॉस से पकौड़े की तरह भी खाया जा सकता है। यही वजह है कि इसका जायका सबको पसंद आता है। आप भी एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राय करें। घर में सभी खाएंगे एक बार, मांगेंगे बार-बार। तो आइए जानते हैं, कुरकुरी भिंडी (Crispy Bhindi) बनाने का तरीका।

कुरकुरी भिंडी (Crispy Bhindi) बनाने के लिए सामग्री

भिंडी- 250 ग्राम

बेसन- 1/2 कप

काजू के टुकड़े- 3 चम्मच

जीरा- 1 चम्मच

तेल- आवश्यकतानुसार

नमक- स्वादानुसार

अमचूर पाउडर- 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

बारीक कटा प्याज- 1/2 कप

कुरकुरी भिंडी (Crispy Bhindi) बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को धोकर उसके किनारों को काट लें। इसके बाद भिंडी को लंबाई में पतला-पतला काटें।

कटी हुई भिंडी के ऊपर काजू, जीरा, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, प्याज और बेसन डालें। अब पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। पांच मिनट में मिश्रण से अपने आप पानी निकल जाएगा।

इसके बाद पूरे मिश्रण को मिलाएं। कड़ाही में तेल गरम करें और चम्मच की मदद से मिश्रण की थोड़ी-थोड़ी मात्रा गर्म तेल में डालें।

मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक इसे पकाएं। भिंडी के क्रिस्पी होने पर इन्‍हें कड़ाही से निकालें और सर्व करें।

Related Post

RAHUL GANDHI COMMENTED ON RSS

अब RSS को नहीं कहूंगा संघ परिवार, फैमिली जैसे लक्षण नहीं : राहुल गांधी

Posted by - March 25, 2021 0
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर निशाना साधा।…