Maha Kumbh

महाकुम्भ-2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं

120 0

महाकुम्भनगर। तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) महापर्व के आयोजन को अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं, ऐसे में योगी सरकार सारी तैयारियों को पुख्ता बनाने के कार्य में तेजी ला रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए टेंट सिटी की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में, अब यूपीएसटीडीसी द्वारा टेंट बेस्ड डीलक्स अकॉमोडेशन फैसिलिटी में इजाफा करते हुए अब महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 300 बेड युक्त डॉर्मेटरी की स्थापना के कार्य को जल्द ही गति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी के अंतर्गत कुल 50 टेंटों की स्थापना होगी। इसमें से 4 बेड युक्त 20 टेंट, 6 बेड युक्त 10 टेंट तथा 8 बेड युक्त 20 टेंट्स की स्थापना होगी।

250 से लेकर 400 स्क्वेयर फीट का होगा प्रत्येक टेंट

महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला क्षेत्र में सीएम योगी की मंशा के अनुसार जिन टेंट सिटी का निर्माण व संचालन किया जा रहा है वह विदेशी पर्यटकों, विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों तथा आम तीर्थयात्रियों की जरूरतों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, यूपीएसटीडीसी द्वारा जिस नए 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी की स्थापना व संचालन किया जाएगा उसमें प्रत्येक टेंट का व्यास 250 स्क्वेयर फीट से लेकर 400 स्क्वेयर फीट होगा।

इन टेंट्स को भी यूपीएसटीडीसी द्वारा अरैल में स्थापित विला व सुपर डीलक्स टेंट्स के हिसाब से ही स्थापित व संचालित किया जाएगा जिससे इन टेंट्स में ठहरने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के ग्रुप को एक साथ ठहरने व महाकुम्भ क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।

टेंट्स में मिलेंगी कई प्रकार की सुविधाएं

– इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज व मीटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो नदी किनारे सुखद पर्यावरणीय दृष्यों के अवलोकन का अनुभव प्रदान करेंगे।
– वहीं, यूपीएसटीडीसी द्वारा इन टेंट्स को उपलब्ध कराने के अतिरिक्त संगम बोट राइड, सोफा बोट राइड, बनाना बोट राइड, क्रूज राइड समेत प्रयागराज संगम पर पूजन तथा प्रयागराज के धार्मिक व पौराणिक महत्व के तीर्थों के दर्शन के भी पैकेज उपलब्ध होंगे।
– भोजन में यहां अतिथियों को टोस्ट, दूध-कॉर्नफ्लेक्स, मीठी दही, स्प्राउट्स, ताजे कटे फल, हॉट चॉकलेट शेक, पूड़ी-सब्जी, साउथ इंडियन कुजीन व विभिन्न प्रकार के पराठे, थाल व सब्जी तथा ग्रीन टी, मसाला चाय, सामान्य चाय व कॉफी जैसे पेय पदार्थ भी उपलब्ध होंगे।
– इन पैकेज में योग, कल्चरल इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराना भी सम्मिलित होगा। मुख्य तौर पर इन टेंट्स का संचालन मुख्य तौर पर 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा।
– जल्द ही इन टेंट डॉर्मेटरी की बुकिंग, पैकेज व विवरण संबंधी अधिक जानकारी यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट व महाकुम्भ मेला ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

Related Post

Ayodhya

अयोध्या को जल्द मिल सकती है 110 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात

Posted by - July 24, 2024 0
अयोध्या । भले ही अयोध्या (Ayodhya) में मां सरयू प्रवाहमान हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार रामनगरी में विकास…
CM Yogi

पीड़ितों की सहायता में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: सीएम योगी

Posted by - December 21, 2023 0
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को निर्देशित है कि पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई…
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी की घोषणा, अनुदेशकों का दो हजार और रसोइयों का 500 रुपये बढ़ा मानदेय

Posted by - December 29, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों और रसोइयों को नये साल का बड़ा तोहफा दिया…
Maha Kumbh

महाकुम्भ मेले में एनसीआर के डॉक्टरों ने दी 3 लाख श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा

Posted by - March 12, 2025 0
प्रयागराज। प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व, महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) का प्रधानमंत्री के विजन और सीएम योगी के मार्गदर्शन…