Maha Kumbh 20205: From where to which bridge to go

Maha Kumbh 2025: कहाँ से किस पुल पर जाना है, देखें पूरी लिस्ट

67 0

महाकुम्भ नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देशन में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

पूरी तरह से मुस्तैद मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए जानकारी साझा की है।

अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल (Bridge) नम्बर 28 खुला है।

संगम से झूंसी जाने के लिए पुल (Bridge) नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 खुले हैं।

विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से साझा की जानकारी

वहीं झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल (Bridge) न. 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे।

वहीं झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल (Bridge) नम्बर 27 व 29 खुले हैं। श्रद्धालु इन मार्गों का प्रयोग कर आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

Related Post