CAA का समर्थन

लखनऊ : CAA के समर्थन में उतरा नागरिक एकता मंच, निकाली रैली

778 0

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  के समर्थन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक रैली निकाली गई। यह रैली नागरिक एकता मंच के बैनर तले निकाली गई थी। रविवार सुबह हुसेड़िया चौराहे से लेकर हनीमैन चौराहा गोमतीनगर तक निकाली गई।

वक्ताओं ने CAA को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को प्रकाश डाला

इसके बाद हनीमैन चौराहे के पास स्थित पार्क में विराट शाखा के तत्वावधान में CAA के समर्थन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने CAA को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को प्रकाश डाला। इसके साथ ही संगोष्ठी में मौजूद सभी लोगों का आह्वान किया कि ज्यादा से लोगों से मिलकर। इस कानून को लेकर जनजागरूता अभियान चलाएं।

बंद हो रही मोदी सरकार की ये स्कीम, बस तीन दिन है आपके पास मौका 

CAA के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भारत माता के जय का उद्धोषकर अपनी आवाज बुलंद की

CAA समर्थन रैली लोक जागरण मंच की ओर से बुलाई गई थी। इस दौरान शामिल लोग CAA के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भारत माता के जय का उद्धोषकर अपनी आवाज बुलंद की। इस रैली में हर वर्ग के लोग शामिल हुए और नागरिकता संशोधन कानून पर अपना समर्थन जताया है। इस रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक नंद किशोर, एकल विद्यालय प्रचारक संतोष शोले,  नगर कार्यवाह आरएन सिंह, नगर सह कार्यवाह ज्योति प्रकाश, संजीव सारस्वत,  डॉ. डीपी पाठक, अभय सिंह, राधेश्याम सिंह तोमर (श्याम ज्वैलर्स) , राघवेंद्र श्रीवास्तव, रसानंद सिंह, पीयूष सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल थे।

Related Post

UCC

अब इंतजार की घड़ी नजदीक, उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की तैयारी आखिरी मोड़ पर

Posted by - July 22, 2024 0
देहरादून। 2047 तक विकसित भारत के साथ इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न…