दूसरे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019: अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव के दूसरे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार

870 0

नई दिल्ली। नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स बताया कि प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 85 में से 83 चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के शपथ पत्रो का विश्लेषण किया गया है, जो आगरा, अलीगढ, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा, नगीना से चुनाव लड रहे है। दो उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण स्पष्टता ना होने के कारण नहीं किया जा सका है चन्द्रपाल आगरा लोकसभा क्षेत्र से एवं लक्ष्मी धनगढ अलीगढ लोकसभा क्षेत्र है।

ये भी पढ़ें :-‘मोदी-शाह को हराने के लिए कुछ भी करूंगा’ – केजरीवाल 

दूसरे चरण में महत्वपूर्ण बात निकलकर आई है कि पहले चरण के सापेक्ष एक प्रतिशत गम्भीर अपराधियों के प्रतिशत में कमी आई है, महिलाओं के प्रतिशत में भी 1 प्रतिशत की बढोत्तरी आई है। वही औसत उम्मीदवारों की सम्पत्ति मे बढोत्तरी हुयी है। राज्य संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि जिस तरह से इस बार के लोकसभा चुनाव में धनबली प्रत्याशियों की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल रही है उससे यह बात निकलकर आ रही है कि अब राजनीति मे आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशियों के लिए अवसर कम होते जा रहे है, सभी प्रमुख दलों ने करोडपतियों को ही उम्मीदवार बनाया है।

ये भी  पढ़ें :-बबुआ को लगा को लगा बड़ा झटका, बुआ ने इस सीट से उतरा उम्मीदवार 

23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है, वही 17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किये है। पार्टीवार गम्भीर आपराधिक मामलों मे बीजेपी मे 38 प्रतिशत, बीएसपी मे33 प्रतिशत, कांग्रेस में 25 प्रतिशत प्रगतिशील समाजवादी लोहिया में 50 प्रतिशत एवं लोकदल में 50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक है, 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपति है, जिसमे भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनाराक्षित पार्टी,  अम्बेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा, लोकदल पार्टी के सभी उम्मीदवार करोडपति है।

ये भी पढ़ें :-चुनाव बाद रामपुर में आकर दिखाएंगे बजरंगबली की ताकत – गिरिराज 

हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी है जिनकी सम्पत्ति 250 करोड से अधिक है, दूसरे नम्बर पर कुंवर सिंह तनवर है जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी है, तीसरे नम्बर के प्रत्याशी महेश पाठक है जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे है। सबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वाले अम्बेडकरी हसनुराम है जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड रहे है जिन्होंने अपनी सम्पत्ति कुल 1200 रूपये घोषित की है, दूसरे नम्बर पर फक्कड बाबा है जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 12000 रूपये घोषित की है जो मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड रहे है, तीसरे प्रत्याशी सदाब नूर है जिन्होंने अपनी सम्पत्ति कुल 20000 रूपये घोषित की जो फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है।दूसरे चरण की उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड है। राज्य प्रतिनिधि सन्तोष श्रीवास्तव ने कहा कि 37 प्रतिशत उम्मीदावारों ने अपनी योग्यता 5वी से 12वी के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है, 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है।

ये भी पढ़ें :-लैला-मजनू से कम नहीं PM मोदी व CM नीतीश की आशिकी – औवैसी

60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है।आपराधिक मामलों मे योगेश वर्मा जो बुलन्दशहर से बीएसपी के उम्मीदवार है उनके ऊपर 28 आपराधिक मामले है जिनमें कई अपराध गम्भीर श्रैणी के है जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही जैसे अपराध है। दूसरे नम्बर के आपराधिक छवि के उम्मीदवार मे सत्यपाल सिंह बघेल जो आगरा से बीजेपी के उम्मीदवार है इनके ऊपर 5 आपराधिक मामले है जिसमें आईपी के सेक्शन 171, 395, 397, 232 के तहत मामले पंजीकृत है जिनमें डकैती जैसे गम्भीर अपराध है। राज बब्बर जो फतेहपुर सीकरी से कांग्र्रेस के उम्मीदवार है जिनके ऊपर 4 आपराधिक मामले पंजीकृत है जिसमें, आईपी की धारा 332, 420, 438 के तहत पंजीकृत है। जिसमे जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुचाना जैसे अपराध पंजीकृत है।

Related Post

जन अधिकार पार्टी

महाराष्ट्र LIVE: सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा कल सुबह 10.30 बजे फैसला, हुआ बड़ा खुलासा

Posted by - November 25, 2019 0
नई दिल्ली। आज सोमवार को महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही सियासी संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो…

डिफेंस कमेटी की मीटिंग से राहुल का बायकॉट:डोकलाम विवाद पर चर्चा चाहते थे कांग्रेस सांसद

Posted by - July 14, 2021 0
19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बुधवार को…

गांव और शहरी क्षेत्रों में तेजी से टेस्टिंग और टीकाकरण करने के दिए आदेश

Posted by - May 1, 2022 0
लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक में अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन (covid guideline) का…
Rameshwar Pandey

वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Posted by - June 8, 2023 0
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय (Rameshwar Pandey) का बुधवार तड़के लखनऊ के इंदिरानगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वह करीब…
CM Yogi

बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए फरवरी में चलेगा विशेष अभियान : सीएम योगी

Posted by - January 19, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग…