Logistic company

लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट

628 0

लखनऊ। राजधानी (lucknow) में एक लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की घटना (hostage and looted) को अंजाम दिया गया। सात नकाबपोश बदमाशों ने कार्यालय में रखे पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

अब पंचायत चुनाव में C प्लान एप के जरिए हिंसा रोकेगी UP पुलिस

राजधानी  (lucknow)  के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपल्ली स्थित बिजी बीस लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रा.लि. के कार्यालय में सोमवार की देर रात डकैतों ने धावा बोल दिया। असलहे से लैस सात बदमाशों ने तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा और कार्यालय में रखे पांच लाख रुपये लूट ले गए। इस दौरान आधा घंटे तक कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ जेसीपी अपराध ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है।

कनपटी पर असलहा लगाकर बनाया बंधक

जानकारी के अनुसार पुणे की कंपनी का 15 दिसंबर को रवींद्रपल्ली में कार्यालय खुला है। इससे पहले इंदिरानगर सी ब्लॉक में ऑफिस था। कंपनी सुपरवाइजर आलोक दीक्षित के मुताबिक सोमवार रात कार्यालय में उनके साथ सहयोगी आलोक सिंह और रवि मौजूद थे। इसी दौरान अचानक सात बदमाश घुसे और तीनों को असलहे की नोक पर बंधक (hostage and looted) बना लिया। विरोध पर कर्मचारियों को जमकर पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आलोक के मुताबिक कनपटी पर असलहा लगाकर कार्यालय में रखे करीब पांच लाख रुपये लूट लिया। इसके बाद जाते समय भी उनकी पिटाई की।

आधे घंटे तक कार्यालय में रहे बदमाश

आलोक के मुताबिक कार्यालय की रोजाना की वसूली पांच से सात लाख रुपये है। शाम को आई नकदी दूसरे दिन बैंक में जमा की जाती है। हमला करने के दौरान बदमाशों ने सारा सामान बिखेर दिया। आधे घंटे बाद किसी तरह मुक्त होने के बाद आलोक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने थाने को सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर प्रशांत मिश्रा के मुताबिक कर्मचारियों ने करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी। दो टीमें आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस के हाथ लगी है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर, एडीसीपी प्राची सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना पर क्राइम ब्रांच के अलावा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

Related Post

RLD National President

 लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह हिरासत में लिए गए

Posted by - March 8, 2021 0
वाराणसी। प्रदेश में किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए वाराणसी पहुंचे लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (chaudhary…
Paush Purnima

आस्था का हुजूम: पौष पूर्णिमा से पहले ही संगम पहुंचकर लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान

Posted by - January 12, 2025 0
महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के स्नान से एक दिन पहले ही संगम तट पर आस्था का जनसैलाब…
Tamsa river is being revived

पुनर्जीवित हो रही तमसा, पूर्वांचल के 05 जिलों में लौटने लगी हरियाली

Posted by - July 27, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की दूरदर्शिता और संकल्पशक्ति से पूर्वांचल की जीवनरेखा कही जाने वाली तमसा नदी (Tamsa…
Maha Kumbh

Maha Kumbh 2025 में स्पीड बोट और मिनी क्रूज से मिनटों में संगम पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

Posted by - October 24, 2024 0
प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सरल बनाने की तैयारियां पूरे जोर पर…