LDA

महानगर और गुडंबा में LDA की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण सील

435 0

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) शहर में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देशों के अनुसार शनिवार को महानगर विस्तार और गुडंबा इलाके में भी अवैध निर्माण सील किये गए। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रामशंकर ने बताया कि अर्चना गोयल पत्नी नितिन गोयल, प्रतिभा अग्रवाल व अन्य द्वारा प्लाट संख्या, सी-3, एच पार्क, महानगर विस्तार में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या- 300/2022 योजित किया गया था।

इसके अलावा अतरौली, सृष्टि अपार्टमेंट के सामने, कुर्सी रोड थाना-गुडंबा पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। न्यायालय में वाद संख्या- 210/2022 योजित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता राहुल वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता विनोद कुमार सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल और स्थानीय थाना पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थलों को सील कर दिया गया। दोनों ही प्रकरणों में वाद पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र/साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे।

पटना में लगा दो दिवसीय आम महोत्सव 2022, कई किस्मों के मिलेंगे आम

Related Post

Amitabh Bachchan became the brand ambassador of Maha Kumbh

सीएम योगी ने अमिताभ बच्चन को बनाया महाकुंभ का ब्रांड एंबेसडर

Posted by - November 17, 2024 0
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh) के प्रचार-प्रसार और इसकी दिव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत…