DM Lakhimpur Kheri

चैत्र नवरात्र पर प्ररेणादायक बेटियों और महिलाओं को समर्पित रहेंगे लखीमपुर खीरी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स

71 0

लखनऊ/लखीमपुर खीरी: प्रदेश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए योगी सरकार विभिन्न योजनाओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी के तहत प्रदेशभर में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बेटियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) ने चैत्र नवरात्र के अवसर पर जिले की प्रेरणादायक आधी आबादी को अपना अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स समर्पित करने का निर्णय लिया है। खीरी का यह निर्णय पूरे प्रदेश में अपने आप में पहला नया इनोवेशन है, जिससे जिले की बेटियों और महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वह खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगी। इसका उद्देश्य समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उन महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में एक मिसाल कायम की है।

सोशल मीडिया के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं की उपलब्धियों को किया जाएगा साझा

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)  की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि प्रदेश की नारी शक्ति को उनका अधिकार और समाज में उनकी हिस्सेदारी को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल है। यही वजह है कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में महिलाओं की भागाीदारी में बढ़ाेतरी हुई और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में अहम भूमिक निभा रही हैं।

ऐसे में सीएम योगी के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल्स एक्स DM LAKHIMPUR KHERI(@Dmkheri) और फेस बुक पेज DM Lakhimpur Kheri को प्रेरणादायक महिलाओं को समर्पित करते हुए नारी शक्ति को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने बताया कि इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाली महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करना और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को मान्यता देना है।

नवरात्र के दौरान रोजाना आठ दिन तक ट्वीट्स के जरिये अपने कार्यों और चुनौतियों को साझा करेगी आधी आबादी

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि महिलाओं की सफलता हमें नारी शक्ति की असीम क्षमता की याद दिलाती है। ऐसे में चैत्र नवरात्र के सभी आठ दिन तक रोजाना ट्वीट्स के माध्यम से महिलाएं अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों, चुनौतियों और उपलब्धियों को साझा करेंगी, जिससे समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

इन महिलाओं द्वारा साझा अपने अनुभव से जिले की अन्य महिलाओं एवं बेटियाें को आगे आने की प्रेरणा मिलेगी। इसके जरिये वह अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हाेंगी। इसके अलावा पूरे जिले में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Related Post

CM Yogi inaugurated the Silk Expo

पिछली सरकारों के कारण किसानों-उद्यमियों को झेलना पड़ा था दंशः सीएम

Posted by - October 22, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि रेडिमेट गारमेंट्स में दुनिया के छोटे-छोटे देशों की धमक है। जिन…
AK Sharma

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देश ही नहीं पूरा विश्व साक्षी रहा: एके शर्मा

Posted by - May 10, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सपा महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव…

मनीष के परिवार से सीएम योगी ने की मुलाकात, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

Posted by - September 30, 2021 0
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की। सीएम योगी ने मांग के…