लगता है ‘साहब’ का आत्मविश्वास अंदर तक हिला हुआ है- मंत्रिमंडल विस्तार पर मनीष सिसोदिया

556 0

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है। विभागों के बंटवारे को लेकर विपक्ष हमलावर है, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा- लगता है साहब का आत्मविश्वास अंदर तक हिला हुआ है। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने लिखा- गलियों और शहरों के नाम बदलने से शुरू हुई राजनीति अब बार बार सीएम बदलने और मंत्रिमंडल का पूरा दरबार ही बदल डालने पर आ गई।

उन्होंने आगे लिखा कि ओपरेशन’ से चलने वाली सरकार को ‘को-ओपरेशन’ की ज़रूरत पड़ रही है, साहब का आत्मविश्वास हिला हुआ है। इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि जरूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन बदलने की है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि गलियों और शहरों के नाम बदलने से शुरू हुई राजनीति अब बार बार मुख्यमंत्री बदलने और अब मंत्रिमंडल का पूरा दरबार ही बदल डालने पर आ गई है…. ‘ओपरेशन’ से चलने वाली सरकार को ‘को-ओपरेशन’ की ज़रूरत पड़ रही है. लगता है साहब का आत्मविश्वास अंदर तक हिला हुआ है … अबकी बार….।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। वहीं विपक्षी नेता इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है।

Related Post

Lok Sabha Elections

तीसरे चरण में 10 सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयार उत्तर प्रदेश

Posted by - May 6, 2024 0
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 (Loksabha Elections) के अंतर्गत तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान (Voting)…
CM Dhami

सीएम धामी ने किया एसडीआरएफ मुख्यालय का लोकार्पण

Posted by - April 24, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सोमवार को जौलीग्रान्ट में नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय और फायर स्टेशन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने…