कृति खरबंदा

कृति खरबंदा बोली-मुझे आदित्य राय कपूर की फिल्म चॉइस और रोल है पसंद

967 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा अभिनेता आदित्य राय कपूर के साथ काम करना चाहती है। बता दें कि वर्ष 2016 में इमरान हाशमी की फिल्म राज रिबूट के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरूआत करने वाली कृति ने वर्ष 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में काम किया था।

आदित्य राय कपूर के साथ काम करना चाहती हैं कृति खरबंदा

इसके बाद कृति ने जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती में काम किया। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में किन एक्टर्स के साथ काम करना चाहेंगी। कृति ने कहा कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें आदित्य की फिल्म चॉइस और रोल पसंद हैं और वह उनकी एक्टिंग से प्यार करती हैं।

किंग खान शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी आलिया भट्ट!

कृति देखना चाहती हैं कि रणवीर सिंह अपने किरदार में कैसे ढलते हैं?

कृति ने कहा कि वह वरुण धवन, रणवीर सिंह के साथ भी काम करना चाहती हैं। कृति देखना चाहती हैं कि रणवीर सिंह अपने किरदार में कैसे ढलते हैं। उन्होंने कहा कि रणवीर ने उनके साथ एक बार एक विज्ञापन शूट किया था, उसके बाद से ही वह रणवीर संग फिल्म करना चाहती हैं। कृति ने कहा कि उन्हें अक्षय कुमार के साथ भी दोबारा काम करना है।

Related Post

some interesting things ‘Kokilaben’ Rupal Patel

जानिए आज‘कोकिलाबेन’ उर्फ रूपल पटेल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Posted by - August 27, 2020 0
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपल पटेल इन दिनों सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘कोकिलाबेन’ का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब…