ज्ञान विज्ञान बाल मेला

सीएसआईआर-सीमैप में चार दिवसीय ज्ञान विज्ञान बाल मेला शुरू

1214 0

लखनऊ। सीएसआईआर-सीमैप में ज्ञान विज्ञान बाल मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमेठी, बिजनौर, बाराबंकी, रायबरेली, झांसी, महराजगंज, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, मिर्जापुर जिलों एवं मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला से 17 केंद्रीय विद्यालय तथा 20 अन्य प्राइवेट, सरकारी तथा नगर परिषद के स्कूल भाग ले रहे हैं।

चार दिवसीय बाल मेले में 9 से 12 कक्षा के छात्र-छात्राएं ले रहे हैं भाग 

इस चार दिवसीय बाल मेले में 9 से 12 कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिसमें वैज्ञानिक शोध पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी, विज्ञान आधारित समस्याओं व समाधान इत्यादि पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता तथा ऑन स्पॉट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति गुरुवार को करेंगी।

मायावती बोलीं-देश में गरीबी और बेरोजगारी व्याप्त, कांग्रेस के रास्ते पर मोदी सरकार

वैज्ञानिक छात्र कनेक्ट प्रोग्राम के तहत प्रश्न उत्तर से रूबरू होंगे व ज्ञान अर्जित करेंगे

सीएसआईआर-सीमैप के कार्यकारी निदेशक डॉ. अब्दुल समद ने बताया कि इस बाल मेले में उपस्थित छात्र-छात्राएं, सीमैप की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण करेंगे। वैज्ञानिक छात्र कनेक्ट प्रोग्राम के तहत प्रश्न उत्तर से रूबरू होंगे व ज्ञान अर्जित करेंगे। इस बाल मेले के दौरान संस्थान के विभिन्न वैज्ञानिक छात्रों को व्याख्यान भी प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर सीमैप के हर्बल उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी की प्रदर्शनी के अतिरिक्त सीएसआईआर की चारों प्रयोगशालाएं भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। मेले के आयोजक डॉ. आलोक कृष्णा ने बताया कि इसमें उपस्थित 150 छात्र नवीन शोध पर आधारित 50 मॉडल प्रस्तुत करेंगे। चयनित छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों सहित उत्तम जिज्ञासु इनोवेशन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा।

Related Post

लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय के होर्डिंग पर सोनिया – राहुल को मिली जगह

Posted by - July 15, 2021 0
लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में लगे बड़े होर्डिंग पर प्रियंका गांधी के साथ आखिरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को…
CM Vishnu Dev Sai

छत्तीसगढ़ में 7 सीटों सहित चुनाव संपन्न, मुख्यमंत्री ने जताया मतदाताओं का आभार

Posted by - May 7, 2024 0
रायपुर। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आज तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा…