ये हसीना ने हार्दिक पंड्या को किया क्लीन बोल्ड

इस हसीना ने हार्दिक पंड्या को किया क्लीन बोल्ड, क्रिकेटर ने रिश्ते पर लगाई मुहर

909 0

नई दिल्ली। नए साल 2020 पर टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने अपने फैंस को तोहफा दिया है। पंड्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके मॉडल और डांसर नताशा स्टानकोविच के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

https://www.instagram.com/p/B6vsadJlcUX/?utm_source=ig_web_copy_link

नताशा और पंड्या कई पार्टी में साथ में स्पॉट हुए हैं। पंड्या पिछले दिनों नताशा को अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों से मिलवा चुके हैं।

बता दें कि 27 साल की नताशा बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर हैं। नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। उनका जन्म सर्बिया के पोजेरवेक में हुआ था, लेकिन वह अब मुंबई में रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/B5fPiROgIch/?utm_source=ig_web_copy_link

नताशा रैपर और सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने डीजे वाले बाबू में पहली बार दर्शकों के सामने आई थीं।

इस गाने में उन्हें काफी पसंद किया गया था। नताशा इससे पहले टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/B464-N2gWys/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने अली के साथ स्टार प्लस के शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया था। बॉलीवुड में नताशा ने 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह में डेब्यू किया था।

https://www.instagram.com/p/B3wR0lig-uZ/?utm_source=ig_web_copy_link

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नताशा ने डांस नंबर किया था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन थे। नताशा बिग बॉस के आठवें सीजन में भी नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/B3d4VxygNIV/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्हें सलमान खान की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। हार्दिक और नताशा को लेकर अगस्त 2019 से सोशल मीडिया पर चल रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

दोनों साथ में वैकेशन पर भी जा चुके थे हालांकि दोनों ने कभी इस पर कुछ कहा नहीं था।

Related Post

पीएम मोदी का ट्वीटर अकाउंट

पीएम मोदी के ट्वीटर अकाउंट से जुड़ा यूजर का सवाल, मिला ये जवाब

Posted by - March 8, 2020 0
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ट्विटर अकाउंट उन सात महिलाओं को सौप…