चूरू में फिल्म की शूटिंग करेंगी और तीन-चार दिन तक शूटिंग में व्यस्त रहेगी। इससे पहले राजस्थान के नाल एयरपोर्ट पर कंगना के पहुंचने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें एयरपोर्ट की दूसरे रास्ते से कार में बैठा कर शहर की एक हेरिटेज होटल के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। हालांकि, कंगना के एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही कुछ प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी लेने में सफलता हासिल की.।
बयानों की वजह से रही है सुर्खियों में…
बॉलीवुड में अपने बयानों को लेकर कंगना रणौत (Kangana Ranaut) पिछले दिनों सुर्खियों में रही, जिसमें नेपोटिज्म और टैक्स को लेकर उनके बयान के बाद एक बहस छिड़ गई थी। वहीं, मुंबई को लेकर दिए एक बयान के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ ट्विटर पर उनका विवाद भी देखने को मिला।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
