कभी गाली तो कभी पुलिस लाठी बरसाती है, UP में हक मांगना अपराध है?- पूर्व IAS ने CM से किया सवाल

397 0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार क्राइम के मुद्दे पर निशाने पर है। इसी बीच, शुक्रवार को पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में महीनों से हजारों बेरोजगार युवा आंदोलन कर रहे हैं।उन्होंने लिखा- युवा धूप, बरसात में इको-पार्क में अपना घर बाहर छोड़कर पड़ें हैं। सरकार या तो उनकी बात सुने या फिर जेल में ठूंस दे।

झारखंड में जज की हत्या के बाद यूपी में भी जज की हत्या का प्रयास, पुलिस बता रही हादसा

पूर्व आईएएस ने आगे लिखा- कभी दरोगा मां-बहन की गाली देता है, कभी पुलिस लाठी बरसाती है। क्या यूपी में अपना हक मांगना अपराध है? सिंह की टिप्पणी पर फैंस, फॉलोअर्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनका समर्थन करते हुए प्रतिक्रियाएं दीं।इससे पहले भी सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर टिवीटर के जरिये निशाना साधा और उन्हे सवालो के कटघरे मे खड़ा किया।

Related Post