NADDA

JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

629 0

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  (JP Nadda) अपने दौरे के दूसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद वह काल भैरव के दरबार मेंं पहुंचकर पूजा अर्चना की। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह जेपी नड्डा (JP Nadda) ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने षोडशोपचार के साथ पूजन किया।

 नड्डा  (JP Nadda)ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) काल भैरव मंदिर गए, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा (JP Nadda) वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

PM मोदी ने एम्स में लगवाया ‘कोवैक्सीन’ का टीका

बता दें कि जेपी नड्डा  (JP Nadda) पंचायत चुनावों के साथ ही मिशन 2022 के चुनाव प्रबंधन में जुटे हैं। इसके लिए वह कार्यकर्ताओं और भाजपा के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। वह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ आम जनमानस खास तौर पर किसानों के विरोध को कैसे संतुलित किया जाय, इसके टिप्स भी देंगे।

रविवार को बनारस पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने हरहुआ स्थित लॉन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री-नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मिशन-2022 की रणनीति पर चर्च की। इस दौरान उन्होंने बैठक में मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देश में अभी भी मोदी लहर चरम पर है।

Related Post

भारतीय मूल के विवेक मूर्ति बने बाइडन की कोविड-19 टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष

Posted by - November 10, 2020 0
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.  अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 3 सदस्यों की कोविड-19 सलाहकार…
Apanu School Apnu Praman

‘अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण’ के तहत स्कूल में ही बनेंगे 11वीं व 12वीं के छात्रों के जरूरी प्रमाण पत्र

Posted by - May 16, 2023 0
नैनीताल। अपणों स्कूल अपणू प्रमाण (Apanu School Apnu Praman) नामक पहल के तहत जनपद में 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं के…