NADDA

JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

694 0

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  (JP Nadda) अपने दौरे के दूसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद वह काल भैरव के दरबार मेंं पहुंचकर पूजा अर्चना की। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह जेपी नड्डा (JP Nadda) ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने षोडशोपचार के साथ पूजन किया।

 नड्डा  (JP Nadda)ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) काल भैरव मंदिर गए, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा (JP Nadda) वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

PM मोदी ने एम्स में लगवाया ‘कोवैक्सीन’ का टीका

बता दें कि जेपी नड्डा  (JP Nadda) पंचायत चुनावों के साथ ही मिशन 2022 के चुनाव प्रबंधन में जुटे हैं। इसके लिए वह कार्यकर्ताओं और भाजपा के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। वह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ आम जनमानस खास तौर पर किसानों के विरोध को कैसे संतुलित किया जाय, इसके टिप्स भी देंगे।

रविवार को बनारस पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने हरहुआ स्थित लॉन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री-नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मिशन-2022 की रणनीति पर चर्च की। इस दौरान उन्होंने बैठक में मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देश में अभी भी मोदी लहर चरम पर है।

Related Post

Dharma flag hoisted in Ayodhya

अभिजीत मुहूर्त में शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अयोध्या में फहरा धर्म ध्वज

Posted by - November 25, 2025 0
अयोध्या,। अयोध्या (Ayodhya) के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज होने वाला क्षण बन गया,…

सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा, बोले- मुझे कुछ हुआ तो अमरिंदर होंगे जिम्मेदार

Posted by - August 27, 2021 0
पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है। माली ने दावा किया कि…