Journalist

पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाया जाए: आलोक त्रिपाठी

360 0

लखनऊ। पत्रकारों (Journalists) की समस्याओं के निदान एवं उनकी सुरक्षा के लिए ‘पत्रकार सुरक्षा आयोग’ बनाया जाए एवं वरिष्ठ पत्रकारों को दस हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाए। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (Lucknow Journalists Association) के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी (Alok Tripathi) ने एलजेए की बैठक में सरकार से यह मांग की।

उन्होने कहा कि पत्रकार व उसके परिवार को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना चाहिए। इसके एलजेए की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों की ओर से यह भी मांग की गई कि लखनऊ नगर निगम की सभी पार्किंग में पत्रकारों को निशुल्क वाहन पार्किंग पास मिलना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन (Lucknow Journalists Association) द्वारा जिन सदस्यों का अब तक 10 लाख का बीमा कराया जा चुका है, उन्हे जल्द ही बीमा पॉलिसी बॉण्ड प्रदान किया जाएगा। बैठक में एलजेए की लखनऊ इकाई के जिलाध्यक्ष को प्रत्येक माह बैठक करने के लिए कहा गया।

लखनऊ इकाई के संयुक्त मंत्री एडवोकेट अतुल कुमार मिश्रा की ओर से बताया गया कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरविंद शुक्ला की स्मृति में उनके जन्मदिन 16 नवंबर को प्रत्येक वर्ष 5 पत्रकारों को एलजेए की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सभी साथियों ने पत्रकार रवि शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।

सपा को लगा बड़ा झटका, विधान परिषद में खत्म हुआ नेता प्रतिपक्ष का पद

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन, मो. इनाम खान, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, मंत्री त्रिनाथ शर्मा, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य ‘स्पूतनिक’ संपादक डॉ गीता, ‘शिव भक्ति’ संपादक डॉ वंदना अवस्थी, सदस्य अर्जुन द्विवेदी, राजेश वर्मा, रोहित वाजपेई, जे. के. श्रीवास्तव, इमरान अहमद, सत्य प्रकाश शुक्ला, रोहित सिंह, अजय गुप्ता, मतीन अहमद, अभिषेक सक्सेना, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद नजीब, धर्मेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, रामबाबू, कुंवरपाल सिंह, अशोक मिश्रा, अनुराग तिवारी एवं लखनऊ इकाई के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, संयुक्त मंत्री एडवोकेट अतुल मिश्रा, जितेंद्र निषाद, अजय दीक्षित व अनुराग त्रिपाठी सहित बड़ी संखया में पत्रकार उपस्थित थे।

Related Post

CM Yogi

तैनाती स्थल पर ही रात्रि प्रवास करें चिकित्सक: सीएम योगी

Posted by - August 13, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने निर्देशित किया है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
Achievements of Yogi Government in Energy Sector

उत्तर प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात, बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा प्रदेश

Posted by - May 30, 2025 0
कानपुर। उत्तर प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र (Energy Sector) में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शुक्रवार को एक नया इतिहास रचा…