JEE Mains

जुलाई सेशन के लिए JEE Mains के रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें आवेदन

342 0

नई दिल्ली: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम, जेईई मेन (JEE Mains) दूसरे सत्र यानी जुलाई के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों को जुलाई के सेशन में परीक्षा के लिए बैठना है वे आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन विंडो ओपन कर दिया है।

आवेदन करने के लिए एनटीए (Jee Exam Date 2022) की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 है। हालांकि तारीखों को आगे बढ़ाया जा सकता है, जिसकी जानकारी एनटीए द्वारा दे दी जाएगी। जेईई पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। बस उम्मीदवार एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit card) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।

जेईई मेन 2022 (JEE Mains) सत्र 2 परीक्षा की तारीख कुछ इस प्रकार हैं-21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30, जुलाई 2022। एनटीए ने जेईई मेन्स जुलाई सत्र के लिए आवेदन करने की जानकारी नोटिस जारी करके दी है। वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नोटिस देख सकते है।

कैसे करें जेईई मेन्स (JEE Mains) एग्जाम के लिए आवेदन

>> उम्मीदवार कृपया संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं।

>> होमपेज पर, ‘जेईई मेन 2022 के लिए सत्र 2 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।

>> रजिस्ट्रेशन के लिए पहले लॉगिन कोड जेनरेट करें फिर लॉगिन करें।

>> सभी विवरण देकर दस्तावेज अपलोड करके और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र भरें।

>> भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

जेईई मेन्स (JEE Mains) पहले सत्र की परीक्षा 20 जून से शुरू

जेईई मेन (JEE Mains) 2022 सत्र 1 परीक्षा सत्र 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित किया जाएगा। जल्द ही जेईई मेन्स सत्र 1 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। जेईई की परीक्षा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

 

Related Post

Yogi

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 100 वर्षों में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का बनाया कीर्तिमान

Posted by - April 25, 2023 0
लखनऊ। रिकॉर्ड समय में नकलविहीन परीक्षा कराने के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ने एक और बड़ा कीर्तिमान कायम करते…