आईपीएल रद्द

अगले आदेश तक आईपीएल रद्द, टूर्नामेंट के लिए आगामी दो माह बेहद जरूरी: सौरभ गांगुली

843 0

नई दिल्ली। आईपीएल का 13 वां सीजन अगले आदेश तक टाल दिया गया है। यह जानकारी सौरभ गांगुली ने दी है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है और आगे आने वाले 2 महीनों में ये फैसला हो जाएगा कि सीजन 13 का आयोजन किया जाएगा या नहीं।

अब लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही इसे अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट के बीच इसे रद्द कर 15 अप्रैल कर दिया गया। अब लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही इसे अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

Weather Update : इस साल सामान्य रहेगा मानसून, किसानों के लिए अच्छी खबर

सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया, वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया

सौरभ ने कहा कि जैसा कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया, वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। लॉकडाउन बढ़ने और देश के मौजूदा हालात को देखते हुए अब बीसीसीआई के पास आईपीएल को कराने को लेकर बेहद कम ऑप्शन बचे हैं। ऐसे में लॉकडाउन बढ़ने के साथ बोर्ड के पास यही आखिरी रास्ता बचा था।

किसी ने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल कराने का सुझाव दिया था

रिपोर्ट के अनुसार अगर आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो टूर्नामेंट को 5,000 से 7, 500 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है। आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी दिग्गजों ने तरह-तरह के सुझाव दिए थे। किसी ने आईपीएल को छोटा करने की बात कही थी, किसी ने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल कराने का सुझाव दिया था।

बता दें कि इससे पहले BCCI ने IPL को 15 अप्रैल तक निलंबित किया था, इस उम्मीद में कि अगर हालात सुधरते हैं तो कोई उपयुक्त विंडो देखकर टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सके, लेकिन लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने से ये सभी संभावनाएं खत्म हो गईं।

Related Post

उत्तर-पूर्व दिल्ली हिंसा

उत्तर-पूर्व दिल्ली हिंसा : प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले राहुल गांधी

Posted by - March 4, 2020 0
नई दिल्ली। राहुल गांधी उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक,…
Sonia Gandhi

नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने के लिए मांगा समय

Posted by - June 22, 2022 0
नई दिल्ली: गांधी परिवार मनी-लॉन्ड्रिंग विवाद में उलझा हुआ है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रवर्तन निदेशालय…