PUBG

IOA प्रमुख: भारत में PUBG को कोई मान्यता नहीं दी

372 0

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने गुरुवार को मोबाइल गेम PUBG को किसी भी तरह की मान्यता देने से इनकार किया। यह बयान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और IOA को एक पत्र लिखे जाने के बाद आया है। जवाब दें कि जब सरकार द्वारा गेम को ब्लॉक कर दिया गया है तो नाबालिगों द्वारा मोबाइल फोन पर PUBG कैसे डाउनलोड किया जा रहा है।

आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा ने मीडिया को बताया कि नहीं, IOA किसी भी तरह की मान्यता नहीं देता है जो देश और कानून के खिलाफ है। हम उन्हें किसी भी तरह के हिंसक खेलों को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं देते हैं। हां, यह सच है कि Esports हमारे पास आया लेकिन हमने नहीं दिया उन्हें कोई मान्यता। दूसरी ओर, एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कन्नोंगो ने कहा, “हां, हमने आईओए को भी एक पत्र लिखा है और हम उनसे विस्तृत जवाब चाहते हैं। अगर वे दावा करते हैं कि उन्होंने पबजी को कोई मान्यता नहीं दी है, तो उन्हें संक्षिप्त जानकारी देनी होगी। हमें लिखित रूप में।”

उन्होंने कहा, “हम आईटी मंत्रालय से भी जवाब चाहते हैं। इस तरह के खेलों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि वे हमारे बच्चों को हिंसक बनाते हैं। यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है जिससे सावधानी से निपटा जाना चाहिए।” पबजी जैसे मोबाइल गेम सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं क्योंकि इससे कई घटनाएं हुई हैं।

बीएमजीएफ टीम ने अवंतीबाई महिला अस्पताल का किया दौरा

हाल ही में, एक 16 वर्षीय लड़के, जिसे मोबाइल गेम खेलने की लत थी, ने अपनी माँ को उसकी पबजी की लत पर डांटने के लिए गोली मार दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 8 जून को कहा कि लड़के ने बाद में अपनी 10 वर्षीय बहन को एक कमरे में बंद कर दिया और अपनी मां के शव के साथ लखनऊ के पीजीआई इलाके के एल्डिको कॉलोनी में अपने घर पर बैठ गया।

मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने किया सवाल, पूछा- क्या शुक्रवार का नाम पत्थरवार रख दिया जाए?

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
CM Vishnudev Sai

Lok Sabha Elections: सीएम साय ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर कसा तंज

Posted by - April 16, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर तंज कसा है। उन्होंने…

आम जनता पर महंगाई की मार बरकरार, हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने 14 फीसदी तक महंगे किए सामान

Posted by - September 8, 2021 0
कोरोना संकट  के बीच लगातार बढ़ती महंगाई भी आम जनता के लिए परेशानी बनी हुई है, हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपने…
Mamta Banerjee

ममता बनर्जी का आरोप, शाह के इशारे पर CRPF जवान मतदाताओं को कर रहे परेशान

Posted by - April 7, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री…