हिना सिद्धू

टिकटॉक के बिना इंटरनेट खुशी देने वाली जगह होगी : हिना सिद्धू

1209 0

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक के बैन होने पर खुशी जाहिर की है। बता दें कि केंद्र सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज एप बैन कर दिया है।

चीन के खिलाफ ‘डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक’

इसे चीन के खिलाफ ‘डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक’ भी कहा जा रहा है। मोदी सरकार ने ऐसा फैसला कर चीन को सख्त संदेश दिया है। टिकटॉक के अलावा शेयर इट, यूसी ब्राउजर,यूसी न्यूज, हेलो, लाइकी, वीचैट, वीगो, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर जैसे एप के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार था।

हिना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि टिक-टॉक बैन हो गया

हिना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि टिक-टॉक बैन हो गया है। टिकटॉक पर काफी नफरत फैलाने वाले और जानवरों को हताहत करने वाले वीडियो मेरे सामने आ रहे थे… मैं खुश हूं। टिकटॉक के बिना इंटरनेट खुशी देने वाली जगह होगी।

जून में जीएसटी राजस्व संग्रह 90917 करोड़, पिछले वर्ष की तुलना में नौ फीसदी कम

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्दी इस पर कुछ कदम उठाएगी। जिम्मेदारी एप बनाने वाले पर भी है कि वह क्यों इस तरह के वीडियो अपलोड होने देते हैं, बल्कि वायरल भी होने देते हैं। जब तक वे वीडियो अपलोड करने के अपने नियम नहीं बदलते इस एप को हमारी जिंदगी में नहीं रहना चाहिए।

Related Post

Anil Deshmukh

महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, 100 करोड़ की वसूली मामले में लगे थे आरोप

Posted by - April 5, 2021 0
मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh Resigns)  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई के…
CM Dhami

केन्द्र पोषित योजनाओं की धनराशि शत-प्रतिशत खर्च करें: सीएम धामी

Posted by - August 18, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं की धनराशि का विकास कार्यों में शत प्रतिशत धनराशि खर्च…