विराट कोहली

भारत का सीरीज पर 2-1 कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया

946 0

बेंगलूरू । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वन-डे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबले टीम इंडिया ने सात विकेट से मात दी है। इसके साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

भारत ने महज 47.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा ने 110 गेंदों में अपना 29वां वनडे शतक बनाया और वो 119 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली ने 89 रन बनाए। अय्यर ने 35 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।

बता दें भारत को 69 रन पर पहला झटका लगा जब केएल राहुल 19 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। बता दें इसी बीच रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 44वां अर्धशतक पूरा किया है। रोहित ने बेंगलुरु में दो रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 9000 वनडे रन पूरे कर लिये। उन्होंने 217 पारियों में 9000 का आंकड़ा छुआ है। उनसे जल्दी सिर्फ डिविलियर्स और विराट कोहली ने ये कारनामा किया है। वहीं विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बना लिए हैं।

बता दें भारत को बेंगलुरु वनडे में बड़ा झटका लगा था। फील्डिंग करते हुए उसके ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनके कंधे का एक्स-रे किया गया। धवन की चोट का अपडेट अबतक सामने नहीं आया है लेकिन वह ओपनिंग करने नहीं उतरे। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की।

कप्तान फिंच ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131, मार्नस लाबुशेन ने 54 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 35 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को 300 पार ले जाएगी लेकिन डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में जबर्दस्त गेंदबाजी की और 51 रन देकर 6 विकेट लिये। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. जडेजा ने 2 और सेनी-कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

राम को काल्पनिक बताने वाले लोगों से राम निकल चुके: भजनलाल शर्मा

Posted by - April 11, 2024 0
भरतपुर। भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में सभा करने कठूमर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM…

बिहार चुनाव में छुपाए उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड, SC ने भाजपा-कांग्रेस सहित 9 दलों पर ठोका जुर्माना

Posted by - August 11, 2021 0
बिहार विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास सार्वजनिक नहीं करने के मामले में सख्त…
CM Dhami

सीएम धामी से आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने की भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - August 29, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल (Barry O’Farrell) ने भेंट…