विराट कोहली

भारत का सीरीज पर 2-1 कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया

909 0

बेंगलूरू । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वन-डे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबले टीम इंडिया ने सात विकेट से मात दी है। इसके साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

भारत ने महज 47.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा ने 110 गेंदों में अपना 29वां वनडे शतक बनाया और वो 119 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली ने 89 रन बनाए। अय्यर ने 35 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।

बता दें भारत को 69 रन पर पहला झटका लगा जब केएल राहुल 19 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। बता दें इसी बीच रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 44वां अर्धशतक पूरा किया है। रोहित ने बेंगलुरु में दो रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 9000 वनडे रन पूरे कर लिये। उन्होंने 217 पारियों में 9000 का आंकड़ा छुआ है। उनसे जल्दी सिर्फ डिविलियर्स और विराट कोहली ने ये कारनामा किया है। वहीं विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बना लिए हैं।

बता दें भारत को बेंगलुरु वनडे में बड़ा झटका लगा था। फील्डिंग करते हुए उसके ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनके कंधे का एक्स-रे किया गया। धवन की चोट का अपडेट अबतक सामने नहीं आया है लेकिन वह ओपनिंग करने नहीं उतरे। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की।

कप्तान फिंच ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131, मार्नस लाबुशेन ने 54 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 35 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को 300 पार ले जाएगी लेकिन डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में जबर्दस्त गेंदबाजी की और 51 रन देकर 6 विकेट लिये। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. जडेजा ने 2 और सेनी-कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने ओपन रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ में किया प्रतिभाग

Posted by - October 29, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ओपन रन फॉर…
CM Vishnu dev Sai

सीएम साय ने श्री रामलला दर्शन अभियान समितियों को किया सम्मानित

Posted by - June 28, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai ) ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे छत्तीसगढ़ के सभी रामसेवकों का…