ऑफिस में सलवार सूट पहनते समय इन बातों का रखे ध्यान

92 0

आज के समय में अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि ऑफिस (Office) में काम करने वाली महिलाओं को शोर्ट या मिनी ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद है लेकिन एक सर्च से पता चला है कि ज्यादातर महिलाऐं ऑफिस में सलवार सूट (Salwar Suit) पहनना पसंद करती हैं क्यूंकि सलवार सूट (Salwar Suit)  ट्रेडिशनल लुक के साथ कम्फ़र्टेबल भी होता हैं। लेकिन अगर आप ऑफिस के लिए सलवार सूट (Salwar Suit) का चयन करती है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। आइये जानते हैं उन बातों के बारे में।

* बड़ा ना हो गले का साइज :

अगर आप ऑफिस में सूट (Salwar Suit)  पहनकर जा रही हैं तो इस बात का ख्याल जरुर रखें कि जो सूट आपने पहना है कि कहीं उसका गला ज्यादा बड़ा या डीप तो नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफिस आपके काम करने की जगह है, वहां पर पुरुष भी आपके साथ काम करते हैं। इससे आपकी पर्सनेलिटी खराब हो सकती है। इसलिए हो सके तो बड़े गले वाले सूट पहनकर ऑफिस ना जाएं।

* हल्के रंगों का करें चुनाव :

आपको एक बात और ध्यान रखने की जरुरत है कि ऑफिस पहनकर जाने के लिए आप हो सकें तो हल्के रंग के ही सूट का चुनाव करें। लेकिन हैवी प्रिंट्स और शिमर वाले रंगों के सूट पहनकर ऑफिस जाने से बचें।

* ट्रांसपेरेंट सूट से बचे :

आपको ट्रांसपेरेंट सूट से बचना चाहिए, क्योंकि ऑफिस जैसी जगह में फॉर्मल कपडे ही अच्छे लगते हैं।

* ज्यादा टाइट ना हो सूट :

अक्सर महिलाएँ ऑफिस जाते समय काफी टाइट सूट पहन लेती हैं । अगर आप भी ऐसा करती है जो थोड़ा सावधान हो जाइये। सूट ज्यादा टाइट हुआ तो ऐसे में आप 9 घंटे ऑफिस में नहीं बैठ पाएंगी और पूरे समय खुद असहज महसूस करेंगी। इसलिए आप जो भी सूट पहने वो थोड़ा लूज होना चाहिए। जिससे आपके काम में खलल ना पड़ें।

* स्लीवलेस सूट से बचे :

अगर आप स्लीवलेस सूट का चयन अपने ऑफिस वियर्स के लिए करते है। तो आप स्लीवलेस सूट पहनने से बचें। आप इसकी बजाय आधी या पूरी बाजू वाले सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते है।

* प्लाजो या पजामी सूट भी है बेहतर :

रोज-रोज सलवार सूट पहनकर भी ऑफिस जाना थोड़ा बोरिंग हो जाता है इसलिए जब भी आप सूट से बोर हो जाएँ तो ऐसे में प्लाजो या पजामी सूट भी आप ट्राई कर सकती हैं। इससे आपको बेहतर लगेगा और आपका फैशन भी हो जाएगा।

Related Post

Supreame Court

कोरोना संकट पर SC सख्त, केंद्र को भेजा नोटिस, पूछा- क्या है कोविड पर नेशनल प्लान?

Posted by - April 22, 2021 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार (Modi Government) को नोटिस भेजा है। कोर्ट…
pm modi

कल्याणी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली- कूचबिहार हिंसा दीदी के मास्टरप्लान का हिस्सा

Posted by - April 12, 2021 0
कोलकाता। बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी (PM Modi) आज कई इलाकों में चुनावी रैली कर…
amit shah

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शुभेंदु के पक्ष में रोड शो करते हुए अमित शाह

Posted by - March 30, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस चरण में नंदीग्राम हॉट…