डेस्क। दुनियां का हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता हैं । इसके लिए वह बहुत से उपाय भी करता हैं , लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पिम्पल्स होना तो आम बात है| पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए आप बाज़ार के बने न जाने कितने प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है फिर भी फायदा नहीं मिलता है इसलिए आज हम कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा जिससे आपको मिल सकता है फायदा –
ये भी पढ़ें :-पनीर खाने में जितना लगता है स्वादिष्ट, उतना ही इस बीमारी के लिए है लाभकारी
1-अगर आप भी पिम्पल्स से परेशां है तो निम्बू और शहद का पेस्ट बनाकर फेस पर तक़रीबन 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे, फिर अपने चहरे को साफ़ पानी से धो ले ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा।
2-चंदन पाउडर में गुलाबजल डालकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर तकरीबन 5-6 घंटे के लिए लगाएं।ऐसे करने से 1 रात में पिंपल्स से राहत मिलेगी। इस पैक का इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकती हैं।
3-अगर आप को पिम्पले से तुरंत आराम पाना है तो पिम्पले के ऊपर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दे ऐसा करने से आपका पिम्पल ख़तम हो जायेगा। टूथपेस्ट बैक्टीरिया से लड़ने में काफी मददगार होता है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
