अगर आप भी हिचकियों से परेशान, तो बस करें ये काम, होगा फायदा

795 0

लखनऊ डेस्क।  जब हिचकी आने लगती है तो हम लोग कहते हैं कोई याद कर रहा है लेकिन अचानक से मौसम बदलने, हिचकी आने लगती है तो चिंता होने लगती है हिचकी आए तो कुछ पल के लिए सांसें थाम लेनी चाहिए या पानी पीना चाहिए इसके आलावा  कुछ ऐसे ही आसान उपाय जिससे कुछ सेकेंड्स में ही हिचकी बंद की जा सकती है –

ये भी पढ़ें :-हर व्यक्ति के भीतर होती हैं ये खामियां, रिलेशनशिप में रहने के दौरान इग्नोर 

1-हिचकी आने पर एक चम्मच शहद खाना फायदेमंद रहता है।  अचानक से शरीर को मिलने वाली शहद की मिठास नर्व्स को संतुलित करती है।

2-हिचकी आने पर तुरंत ठंडा पानी पिया जाए तो यह रुक जाती है। कुछ लोग का कहना है कि पानी पीते समय आपको अपनी नाक भी बंद करनी चाहिए।  वहीं गि‍लास को घुमाकर दूसरे छोर से पानी पीना भी बेहतर होता है।

3-अगर बहुत ही ध्यान से अपनी उंगली को मुंह में ले जाने से भी हिचकी रोकने में मदद मिलती है।  ध्यान रहे जल्दबाजी में ऐसा करने से आपको खासी आ सकती है। इसलिए यह प्रक्रि‍या ध्यान से करें और उंगली को मुंह में वहां तक ले जाएं, जब तक कि मुंह अपने आप ही हल्का-सा बंद न हो जाए।

Related Post

कोरोना खौफ

आपका वोट कीमती है, यह चुनाव आपके परिवार के अगले पांच साल निर्धारित करता है -अनुपम खेर

Posted by - April 11, 2019 0
नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को देश लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज…