Bsp chief mayawati

पंचायत चुनाव टाल दिए जाते तो ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती: मायावती 

1014 0

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कोरोना के चलते चुनाव में लगे कर्मचारियों की मौत पर योगी सरकार को घेरा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, अर्थात् थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता. चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती।’

मायावती (Mayawati) ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, यही बसपा की मांग है।’

 

इसके साथ ही मायावती (Mayawati) ने गांवों में फैलते हुए कोरोना को लेकर सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग की।उन्होंने लिखा, ‘अब कोरोना प्रकोप के गांव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में यूपी सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए, यही बसपा की सलाह है।’

Related Post

parkash javedkar

छत्तीसगढ़, झारखंड में लगातार बढ़ती नक्सली गतिविधि चिंता का विषय: जावड़ेकर

Posted by - April 4, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छत्तीसगढ़ (Naxalite Activity in Chhattisgarh) में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों…