झूठी FIR

अगर किसी ने लिखवा दी झूठी FIR, तो क्या है आपके के पास बचने का रास्ता?

1824 0

नई दिल्ली। हमारे समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो कानून का दुरुपयोग करना बहुत अच्छी तरह जानते हैं। अक्सर हम ये खबरें पढ़ते या सुनते हैं कि किस तरह लोगों को झूठी रिपोर्ट लिखाकर उन्हें फंसाने और परेशान करने का काम किया जाता है? ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। अगर ऐसा हो जाए तो क्या कोई कानूनी रास्ता है, जिससे अपना बचाव किया जा सके।

भारतीय दंड संहिता की धारा 482 में इस तरह के मामलों को चैलेंज करने का प्रावधान

हम आपको यहां यही बताएंगे कि अगर कोई आपके खिलाफ झूठी एफआईआर लिखवा देता है तो आपके पास इससे बचने के लिए क्या रास्ता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 482 में इस तरह के मामलों को चैलेंज करने का प्रावधान किया गया है। यदि किसी ने आपके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी है तो इस धारा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Valentines Day : सनी लियोनी और डेनियल, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी? 

आईपीसी की धारा 482 के तहत जिस व्यक्ति के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसे हाईकोर्ट से राहत मिल सकती है। तब आप कोर्ट के जरिए इस मामले में आपके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस को अपनी कार्रवाई रोकनी होगी।

क्या है आईपीसी की धारा 482?

इस धारा के तहत वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र लगाया जा सकता है। इस प्रार्थना पत्र के जरिए आप अपनी बेगुनाही के सबूत दे सकते हैं। आप वकील के माध्यम से एविडेंस तैयार कर सकते हैं। अगर आपके पक्ष में कोई गवाह है तो उसका जिक्र जरूर करें।

जब ये मामला कोर्ट के सामने आता है और उसे लगता है कि आपने जो सबूत दिए हैं। वह आपके पक्ष को मजबूत बनाते हैं तो पुलिस को तुरंत कार्रवाई रोकनी होगी। जिससे आपको झूठी रिपोर्ट लिखाने के मामले में राहत मिल जाएगी।

हाईकोर्ट में केस चलने के दौरान गिरफ्तार नहीं करेगी पुलिस

यदि किसी भी मामले में आपको षडयंत्र करके फंसाया जाता है तो हाईकोर्ट में अपील की जा सकती है। हाईकोर्ट में केस चलने के दौरान पुलिस आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती।  इतना ही नहीं अगर आपके खिलाफ वारंट भी जारी होता है तो आप खुद को गिरफ्तार होने से बचा सकते हैं। इस मामले में आपकी गिरफ्तारी भी नहीं होगी।

इस स्थिति में भी आपको वकील के जरिए हाईकोर्ट की शरण में जाना होगा। अगर हाई कोर्ट आपके प्रार्थना पत्र पर गौर करती है तो केस चलने के दौरान आपको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। कोर्ट जांच अधिकारी को जांच के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दे सकती है।

Related Post

Neha Sharma

नगरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास: नेहा शर्मा

Posted by - October 19, 2022 0
इंदौर/लखनऊ। स्वच्छता के प्रति समर्पित प्रदेश का नगर विकास विभाग  स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध प्रदेश के लक्श्य को प्राप्त करने…
CM Nayab Singh Saini

वंचित दाे लाख प्रार्थियों को जल्द मिलेंगे प्लाट: सीएम नायब सैनी

Posted by - November 6, 2024 0
लाडवा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने बुधवार को जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा क्षेत्र में गांव उमरी,…