अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?-गिरिराज सिंह

1061 0

 

बेगूसराय।राम मंदिर को लेकर जहाँ एक तरफ सियासत तेज़ है वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयांन सामने आया है उन्होंने कहा, , ‘सनातन धर्म के लोग भिखमंगे की तरह राम मंदिर के लिए कोर्ट, सांसदों और नेताओं की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं. ऐसे में भी राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा, तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तो क्या मक्का मदीना में बनेगा?’

वो यही नहीं रुके बल्कि आगे उन्होंने कहा कि, भाजपा ने कभी नहीं कहा कि राम मंदिर नहीं बनेगा। धर्म के आधार पर साल 1947 में देश का बंटवारा हुआ था। ऐसी स्थिति में सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब गिरिराज सिंह ने राम मंदिर और पाकिस्तान को लेकर बयानबाजी की है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि राम मंदिर अयोध्या में जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है।

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने कहा था कि देश की 100 करोड़ जनता की चाहत है कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने मगर कांग्रेस पार्टी इसमें बाधक बन रही है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रवक्ता और वकील कपिल सिब्बल हर बार उच्चतम न्यायालय में यह बात रखते हैं कि इस मामले की सुनवाई बंद कर देनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से भी अपील की थी कि वो इस पूरे मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करे और फैसला दे। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में मंदिर बनने का मुद्दा 100 करोड़ लोगों की आकांक्षा और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है। बरसों से लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने और इसको लेकर अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है। जहाँ पार्टी राम मंदिर को सियासी रंग देने में जुटी है वही पार्टी नेताओं का आये दिन कोई न कोई बयांन आता रहता है।

Related Post

rajnath singh

युद्ध इतिहासों को सार्वजनिक करने की राजनाथ सिंह ने दी स्वीकृति

Posted by - June 13, 2021 0
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रक्षा मंत्रालय द्वारा युद्ध और अभियानों से जुड़े इतिहास को आर्काइव करने, उन्हें…
lohia

स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद लोहिया संस्थान ने वापस लिया अपना फरमान

Posted by - May 3, 2022 0
बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकामयाब लोहिया अस्पताल(lohia hospital) लखनऊ: मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में…