दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल, रोज लगाएं इसका दूध

108 0

नारियल (coconut) तो कई बार आपने खूब चाव से खाया होगा लेकिन क्या आपको पता है नारियल खाने में स्वादिष्ट होने के अलावा इसका दूध आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ा देता है। कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके बालों की ग्रोथ बहुत कम होती है। ऐसे में अगर उन्होंने कोई हेयर कट ले लिया तो फिर बालों को बढ़ने के लिए कई महीने लग जाएंगे। अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं कि आपके बालों की ग्रोथ औरों की तुलना में कम है तो आप नारियल के दूध को बालों पर लगा सकती है। इससे आपके बाल रस्सी की तरह बढ़ जाएंगे।

कैसे बालों के लिए फायदेमंद है नारियल का दूध

  • नारियल के दूध में बालों को मजबूत बनाने वाला प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है।
  • नारियल के दूध में फैट, सोडियम, कैल्शियम, फॉसफोरस और पोटैशियम होता है।
  • ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने का काम करता है।
  • नारियल में विटामिन ई भी होता है जो बालों के लिए बहुत जरूरी होता है।
  • 2 तरह से नारियल के दूध में बालों में लगा सकते हैं

सीधे बालों में लगाना

नारियल के दूध को आप बालों में सीधे भी लगा सकते हैं। इसके लिए बस आप इसे हल्का सा गर्म करें और बालों की धीरे-धीरे मसाज करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होगा।

कंडीशनर के तौर पर

3 चम्मच नारियल का दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच एवोकाडो जूस को मिलाकर कंडीशनर तैयार हो जाएगा। इस कंडीशनर को लगाने के बाद 15 मिनट बालों को गीला न करें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी।

घर पर ऐसे बनाए नारियल का दूध

वैसे तो बाजार में भी आपको नारियल का दूध आसानी से मिल जाएगा। लेकिन इसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इससे लिए बस आप नारियल को कद्दूकस करें और कपड़े से छान लें। इसके बाद तेल को निचोड़ें। कद्दूकस किए हुए नारियल से जो दूध निकलेगा उसे 5 मिनट तक धीमी आंच पर रख दें। इस दूध को बालों पर तुरंत इस्तेमाल नहीं करना है। इसे आप रातभर फ्रिज में रख दें। ये नारियल का दूध घर पर निकाला गया है इसलिए शुद्ध होगा।

Related Post

Trust general secretary said iron will not used Ram temple

ट्रस्ट के महासचिव ने बताया राममंदिर निर्माण में नही होगा लोहे का इस्तेमाल

Posted by - August 21, 2020 0
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय बंसल ने बताया…
Mahakumbh

जीवंत हुईं संगम नगरी की दीवारें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल

Posted by - October 19, 2024 0
प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल ने संगम नगरी को एक बड़े कैनवास में तब्दील कर दिया है। महाकुंभ-…