IPL

आईपीएल 2020 को मिस कर रहा हूं : विराट कोहली

3992 0

मुंबई। भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल को तथा टूर्नामेंट के उत्साह को काफी मिस कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है जो 17 मई तक चलेगा। इस दौरान देशभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और कई टूर्नामेंटों को स्थगित किया गया है। आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और इस साल इसके होने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

गरीबों को नकद पैसा देने की बजाय सरकार इनका अस्थायी राशन कार्ड बनाए : अभिजीत बनर्जी

विराट ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि मैं घर में रहने के दौरान आईपीएल को तथा टूर्नामेंट के उत्साह को मिस कर रहा हूं। हालांकि ऐसी स्थिति में सकारात्मक रहना काफी जरूरी है ताकि खेल दोबारा शुरु होने पर अपनी लय बरकरार रखी जा सके। भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं लॉकडाउन के दौरान खुद को सकारात्मक और खुश रख रहा हूं जिससे जब भी हालात सामान्य हो और मैं खेलने उतरूं तो वैसे ही शुरुआत करूं जैसे खत्म किया था।

विराट ने लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में भी बताया और कहा कि वह खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करते हैं। कप्तान ने घर में रहने की महत्वता के बारे में भी विचार प्रकट किए और सीमित परिस्थितियों के बावजूद अपनी ट्रेनिंग तथा फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में बताया।

अपने प्रशंसकों से बात करते हुए उन्होंने कुछ युवा प्रशंसकों के सवालों के जवाब भी दिए। विराट ने इस बात पर जोर दिया कि खेल के दौरान उचित मानसिकता का होना कितना महत्वपूर्ण है। इस एपिसोड में विराट के साथ टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल भी मौजूद रहे।

Related Post

CM Dhami

‘नारी शक्ति महोत्सव’ में 1,000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Posted by - March 7, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को यहां आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में 1055.57 करोड़…
SIDDHU

कांग्रेस में सिद्धू की वापसी के प्रयास तेज, कैप्टन के साथ बैठक संभावित

Posted by - March 17, 2021 0
चंडीगढ़। पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।…