Husband

खाना खाए बिना सोने वाले पति रहे सावधान! पत्नी करेगी बल्ले से पिटाई

450 0

बीकानेरः राजस्थान के बीकानेर में खाना खाए बिना सोने पर पत्नी ने सोए हुए पति (Husband) को क्रिकेट बैट से कुटाई कर दी। गुस्से में पत्नी ने बैट से पति की ऐसी बेदम पिटाई की, जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसके सिर में 17 टांके लगाने लगे है। बीकानेर के रिडमलसर गांव में 35 साल के अमीन और 30 साल की अमीशा पति-पत्नी हैं। मंगलवार की रात 11 बजे अचानक अमीन और अनीशा की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे।

पड़ोसियों के अनुसार वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अनीशा अपने पति की बैट से अंधाधुंध पिटाई कर रही थी और जमीन पर पड़ा अमीन दर्द से बिलबिला रहा था। पड़ोसियों ने इसका वीडियो भी बना लिया लेकिन आरपीएल न्यूज इस वीडियो को नहीं दिखा सकता क्योंकि यह बेहद विभत्स है। पिटाई का कारण पूछा तो अमीशा ने कहा कि उसका पति खाना खाए बगैर सो गया था इसलिए उसकी पिटाई की। पड़ोसियों ने किसी तरह उसे समझाया और बैट छीन लिया। इसके बाद भी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने छीना हुआ बैट मांग कर अधमरे पडे़ पति पर दोबारा हमला कर दिया।

इसके बाद पड़ोसियों ने अनीशा को पकड़ा और जैसे-तैसे अमीन को बचाकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए। वहां अमीन के सिर में 17 टांके लगाए गए और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस में अमीन के परिजनों ने पत्नी अमीशा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

कम बारिश होने पर टेंशन में योगी सरकार, लखनऊ में बुलाई बैठक

वहीं पत्नी का आरोप है कि पति शराब पीता है और उसके साथ रोज मारपीट करता है। इसी वजह से उसने पति की पिटाई की है। वीडियो में भी बीच-बचाव करने वालों को पत्नी कह रही है कि उसे तीन बार पीटा गया तब कोई बचाने क्यों नहीं आया। थानेदार महावीर बिश्नोई ने बताया फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज, बाजार, सभी कार्यालय नहीं होंगे बंद

Related Post

बीजेपी विधायकों ने बंगाल विधानसभा में किया जबरदस्त हंगामा, अभिभाषण तक न पढ़ सके राज्यपाल

Posted by - July 2, 2021 0
पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना हुआ कि…
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस फैसले की आंशका के मद्देनजर सरकार सतर्क व सावधान : योगी

Posted by - March 14, 2020 0
वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस फैसले की आंशका के मद्देनजर सरकार सतर्क व सावधान…
TVSN Prasad

जे- फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर किसानों की पेमेंट सुनिश्चित की जाए : मुख्य सचिव

Posted by - April 20, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद (TVSN Prasad) ने उपायुक्तों को निर्देश कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का…