इस तरह घर में बनाए मैक्रोनी, भूल जाएंगे बाजार का स्वाद

141 0

बच्चे हो या बड़े सभी को मेकरोनी Macaroni का स्वाद पसंद आता है, इसके लिए लोग रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं क्योंकि घर पर वह स्वाद नहीं आ पाता हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इसे घर पर नहीं बना सकते हैं, एक सही तरीके से बनाई गई मेकरोनी Macaroni आपको होटल जैसा स्वाद दे सकती हैं। आज हम आपके लिए मेकरोनी Macaroni की नायाब Recipe लेकर आए है, जिसकी मदद से आप बाजार से भी बेहतर मेकरोनी Macaroni बना पाएंगे। तो आइये जानते हैं मेकरोनी Macaroni बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

– 1 कप मेकरोनी उबली हुई
– 1 प्याज़
– 1 शिमला मिर्च
– 1 टी स्पून लहसून का पेस्ट
– 1 टी स्पून लाल मिर्च
– 1 टी स्पून तेल
– 1 टी स्पून सॉस
– नमक स्वादानुसार

* बनाने की विधि :

– मेकरोनी (Macaroni) बनाने के लिए सबसे पहले मेकरोनी को उबाल ले और कुछ देर के लिए रख दे।

– अब एक कढ़ाई ले उसमे तेल गरम करे साथ ही उसमे प्याज़ डालकर अच्छे से भून ले। प्याज़ का रंग जब हल्का सुनहेरा हो जाए तो गैस को हल्का कर दे।

– इतना करने के बाद इसमें शिमला मिर्च डाले और उसे भी अच्छे से पका ले और भून ले। अब इसमें लहसून का पेस्ट डाले और अच्छे से मिक्स कर ले।

– अब इस मिश्रण मे टमाटर डाले और सबको एक साथ अच्छे से मिलाए। अब इसमें नमक मिर्च और गरम मसाला डाल दे और अच्छे से मिलाए। कुछ देर इसे ऐसे ही पकाए ताकि सभी सब्ज़िया अच्छे से गल जाए और कच्ची ना रहे।

– जब इतना कर ले और सभी अच्छे से पक जाए तो इसमें उबली हुई मेकरोनी डाले और अच्छे से मिलाए।

– कुछ देर पकने के लिए छोड़ दे इसपर सॉस डाले आपकी गरमा गरम स्वादिष्ट मेकरोनी तैयार है।

Related Post

बाबा विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह

कोरोना वायरस इफेक्ट : बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में इंट्री पर लगी रोक

Posted by - March 17, 2020 0
वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा…

अगर आप भी रातों रात चेहरे में पाना चाहते हैं चमक, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

Posted by - July 21, 2019 0
लखनऊ डेस्क।  चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इनका असर…
दुल्हन को मुफ्त एक तोला सोना

राज्य सरकार दुल्हनों को देगी मुफ्त एक तोला सोना, सैनेटरी नैपकिन पर बड़ा फैसला

Posted by - November 20, 2019 0
असम। असम की सर्वदानंद सोनोवाल सरकार ने राज्य में बाल विवाह रोकने के लिए एक नई और बड़ी योजना बनाई…