GVP

GVP पॉइंट का सौंदर्यीकरण कर दिया स्वरूप

312 0

गोंडा। शासन के दिये गये निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा आजादी /75  अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतिम माह के उपलक्ष मे ‘‘प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घण्टे 750 निकाय‘‘ अभियान को जिलाधिकारी महोदय डॉ उज्जवल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी वी.के. सिंह, संजय कुमार मिश्रा (अधिशासी अधिकारी), अध्यक्ष उजमा राशिद, नितेश राठौर (जिला कार्यक्रम प्रबंधक),  संदीप तिवारी (खाद्य एवं सफाई निरीक्षक), मीनाक्षी सिंह (जिला समन्वयक), स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी फराज अहमद,  काजी हाशिम रसूल (सफाई निरीक्षक) वेद प्रकाश, शकील अहमद आदि के सहयोग द्वारा  निरीक्षण कर  नगर पालिका परिषद गोंडा   द्वारा अभियान आरम्भ किया गया।

 

gvp

जिसमें कूड़े एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थान “Garbage Vulnerable Points” (GVP) को पूर्णतयः स्थायी रूप से विलोपित कर पुराने टायरों,प्लास्टिक की बोतलों, पुराने लोहे की रॉड, पाइप आदि को पुनः प्रयोग में लाकर स्वच्छ स्थान में  परिवर्तित किया।

GVP

एक उद्देष्यपूर्ण कार्यवाही हेतु प्रतिबद्ध अभियान की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से  प्रचार-प्रसार के साथ सम्पादित की जा रही है। इस अभियान में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं  विद्यार्थियों द्वारा एवं नेचर क्लब, इंकलाब फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसाइटी आदि के द्वारा वं वार्ड के  आम जनमानस ने साफ सफाई हाथ में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।

GVP

साथ ही साथ नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया, नगर पालिका के कार्यरत समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया की भविष्य में किसी भी वार्ड अथवा अन्य किसी स्थान पर GVP प्वाइंट की स्थिति न हो ।

Related Post

yogi

प्रदेश में होम्योपैथ के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही योगी सरकार

Posted by - July 26, 2023 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार सभी तरह की चिकित्सा पद्धतियों को महत्व दे रही…

CM योगी ने की निर्भया-एक पहल कार्यक्रम की शुरुआत, महिलाओं को मिलेगा राज्य सब्सिडी का लाभ

Posted by - September 29, 2021 0
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मिशन शक्ति के तीसरे चरण के तहत निर्भया-एक पहल  कार्यक्रम की शुरुआत की।…