गुरु गोविंद सिंह जयंती

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर इन मैसेज से दें लख-लख बधाइयां

1600 0

नई दिल्ली। सिखों के 10वें गुरु यानि की गुरु गोविंद सिंह की गुरुवार  दो जनवरी 2020 को जयंती है। गुरु गोविंद सिंह का सिख धर्म के प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। गुरु गोविंद सिंह जी ने ही खालसा वाणी – “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह” दिया था।

गुरु गोविंद सिंह की बहादुरी को याद करने के लिए हर साल जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है

इतना ही नहीं गुरु गोविंद सिंह जी खालसा पंथ की रखा के लिए मुगलों से एक या दो बार नहीं बल्कि 14 बार लड़े थे। मुगलों से खालसा पंथ की रखा करने और उनकी बहादुरी को याद करने के लिए हर साल जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है।

नए साल 2020 का राशिफल : राशि के अनुसार करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत, मिलेगा खुशियों का खजाना 

देशभर के तमाम गुरुद्वारों में लंगर, कीर्तन का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है।गुरू गोविंद सिंह के 352वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं।

वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी,

तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी!!
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल!!हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2020

गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,

आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको!!
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2020

राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2020

लख-लख बधाई आपको,
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको!!
खु़शी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे!!
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2020

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी!!
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!

Related Post

Monica

पूरे देश में हो रही मोनिका की चर्चा, स्पाइसजेट विमान में बचाई थी कई जान

Posted by - June 20, 2022 0
पटना: पटना-दिल्ली (Patna-Delhi) स्पाइसजेट बोइंग SpiceJet Boeing 737 की पायलट, कैप्टन मोनिका खन्ना (Monica Khanna) इस समय अपनी बहादुरी की…
CM Bhajan Lal

पश्चिमी राजस्थान में लगेगी 60 गीगावाट क्षमता की सोलर, विंड एवं हाइब्रिड परियोजना

Posted by - October 22, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) और यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी की…