primary school reopen after corona

स्कूल चलें हम…आज से UP के स्कूल फिर से हुए गुलजार, लौट आई बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

802 0

मऊ। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगभग 1 साल से बंद प्राथमिक विद्यालय (Primary School) आज खुल गए हैं। बच्चों के आगमन को लेकर के विद्यालय में काफी उत्सव का माहौल है। शिक्षकों ने पूरे विद्यालय परिसर को सजाया है। साथ ही बच्चों का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है। जनपद के रकौली प्राथमिक विद्यालय  (Primary School) पर शिक्षकों ने बच्चों को गुलाब देकर के स्वागत किया।

 11 माह बाद प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को खोल गया

कोरोना काल के दौरान बंद हुए प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को 11 माह बाद खोल दिया गया है। शासन के निर्देश के अनुसार संत कबीर नगर जिले में भी सोमवार से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खुले। वहीं बच्चों की खिलखिलाहट से स्कूल गुलजार हो उठे। छात्र- छात्राओं के स्वागत के लिए अध्यापकों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ तिलक और चंदन लगाकर स्कूल आने के लिए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी छात्र छात्राएं ऑफलाइन शिक्षा ग्रहण करेंगे।

संत कबीर नगर जिले में 12 फरवरी से कक्षा 5 से लेकर 8 तक के विद्यालय सरकार द्वारा खोलने का निर्देश जारी किया गया था। वहीं आज से कक्षा 1 से पांच तक के सभी विद्यालयों को खोलने का निर्देश जारी किया गया है, जिसके बाद संत कबीर नगर जिले के सभी विद्यालयों को खोल दिया गया है।

विद्यालय (Primary School)  खुलने से एक बार फिर से सरकारी विद्यालयों में रौनक लौट आई है। पठन-पाठन का कार्य शुरू होते ही सभी सरकारी विद्यालय छात्र-छात्राओं से गुलजार हो उठे हैं। बच्चों को स्कूल में आने के लिए जिले के सरकारी शिक्षकों ने तिलक और पुष्प वर्षा करते हुए छात्र छात्राओं का विद्यालय में पहुंचने के लिए स्वागत किया।

इस दौरान छात्रों ने कहा कि अब तक हम ऑनलाइन शिक्षा के जरिए शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, लेकिन अब स्कूल में सीधे पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने अध्यापकों से सवाल जवाब कर सकते हैं. जिससे शैक्षिक स्तर और भी बेहतर होगा। विद्यालय खुलने से छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया।

सरकारी विद्यालय बुद्धा के प्रधानाचार्य विनोद यादव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आज से एक से पांच तक के विद्यालय खोले गए हैं। स्कूल पर छात्र छात्राओं के पहुंचने से एक बार फिर से पुराना माहौल लौट आया है। अभी तक छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा की माध्यम से शिक्षित किया जा रहा था लेकिन बच्चे सीधे स्कूल पर पहुंचे शिक्षकों से जुड़ेंगे। उनका शैक्षिक स्तर और बेहतर होगा। छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय में पहुंचने के लिए उनका स्वागत किया गया है।

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा गाजियाबाद

Posted by - April 6, 2024 0
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गाजियाबाद पहुंचे हैं,…
AK Sharma

कार्यकर्त्ता हर गली, गांव और मोहल्ले में पहुंचकर सदस्यता को बढ़ाने का प्रयास करेंगे: एके शर्मा

Posted by - September 4, 2024 0
आगरा/लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्ज मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बीजेपी के पूर्व ब्रज क्षेत्र कार्यालय, आगरा में…
PM Poshan Yojana

पीएम पोषण योजना के तहत 2024-25 में अब तक प्रदेश में करीब 80 प्रतिशत धनराशि का हुआ व्यय

Posted by - October 15, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए संचालित पीएम पोषण योजना…
AK Sharma

डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाए: एके शर्मा

Posted by - July 26, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने निर्देश दिये हैं कि सभी नगर निकायों…
Gyanvapi

ज्ञानवापी में पूजा करने को लेकर अड़े अविमुक्तेश्वरानंद, मठ में हुए नजरबंद

Posted by - June 4, 2022 0
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में कथित तौर पर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने की घोषणा के बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद…