Seva Parv

योगी सरकार ने की पुख्ता तैयारी, रोपे गये एक एक पौधे की मिलेगी पूरी जानकारी

243 0

लखनऊ। प्रदेश की हरितिमा बढ़ाने, जैव विविधता को मजबूती प्रदान करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) बीते 6 साल से वृहद पौधरोपण अभियान (Plantation Campaign) चला रही है। विगत 6 साल में प्रदेश में 135 करोड़ पौधे रोपित करने का कीर्तिमान रच चुकी योगी सरकार इस वर्ष भी 35 करोड़ पौधे रोपकर फिर से नया इतिहास रचेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में सरकार के मंत्रीगण पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण के महाअभियान में नई इबारत लिखेंगे। वहीं सबसे अहम बात ये है कि प्रदेश सरकार इस बार पौधरोपण अभियान में टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करेगी। मुख्यमंत्री की मंशा है कि पिछली सरकारों की तरह पौधरोपण अभियान (Plantation Campaign)  केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित ना रहे, बल्कि इसको लेकर पूरी पारदर्शिता और पौधों की प्रभावी मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

शत-प्रतिशत जियो टैग्ड हैं सभी स्थल

प्रदेश में वनावरण व वृक्षावरण को बढ़ाए जाने और पर्यावरणीय संतुलन के उद्देश्य से पौधरोपण अभियान 2023 (Plantation Campaign) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा अन्य विभागों एवं व्यापक जन सहभागिता से कुल 35 करोड़ पौधों का रोपण किये जाएंगे। इन 35 करोड़ पौधों में से 22 जुलाई को 30 करोड़ एवं 15 अगस्त को 5 करोड पौधे रोपित किए जा रहे हैं। वन विभाग को 12.60 करोड़ पौधरोपण के लिए स्थलों का चयन कर अग्रिम मृदा कार्य, गड्डा ख़ुदान को पहले ही पूरा किया जा चुका है।

खास बात ये है कि सभी चयनित स्थलों की वेब जीआईएस (आर्क जीआईएस वेब सर्वर, फील्डमैप मोबाइल मैप, सेटेलाइट डाटा, वन सघनता एवं वन सीमा) आधारित उच्च कोटि की नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए फील्ड स्टाफ द्वारा स्थल चयन के मानकों के अनुरूप मौके पर ही पॉलीगन बनाये गये हैं, जिसमें क्षेत्र का विस्तार भी शामिल है। यानि सभी स्थल शत-प्रतिशत जियो टैग्ड हैं। भविष्य में सेटेलाईट डाटा एवं जीआईएस तकनीक के जरिए इन चयनित एवं जियो टैग्ड स्थलों में किये गये पौधरोपण का प्रभावी मॉनीटरिंग भी किया जा सकेगा।

हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप वर्जन 3.1 पर मिलेगी पूरी जानकारी

वन विभाग से इतर अन्य विभागों की ओर से भी रोपित किये जाने वाले 22.40 करोड़ पौधों का शत-प्रतिशत पौधरोपण (Plantation) पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग द्वारा एण्ड्रायड आधारित हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप वर्जन 3.1 विकसित किया गया है।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस मोबाईल ऐप की सहायता से विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराये गये लॉगिन व पासवर्ड के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक रोपित पौधों की भौगोलिक स्थिति, पौधों की संख्या, रियल टाइम फोटो तुरन्त अपलोड की जाती है। इसकी वेब आधारित डैश बोर्ड के माध्यम से लाइव निगरानी सम्भव है।

सीएम के निर्देश पर पूरी प्रक्रिया को बनाया गया पारदर्शी

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वन विभाग द्वारा अपनी पौधशालाओं से सहयोगी विभागों को पौधों की आपूर्ति की जा रही है। पौधों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से मांग पत्र वन विभाग के जिला स्तरीय कार्यालयों को भेजा गया है। वन विभाग की ओर से मांग पत्र को देखते हुए बकायदा क्यूआर कोड आधारित इन्डेण्ट जनरेट कर पौधों के उठान के लिए अन्य विभागों के अधिकृत कर्मी को उपलब्ध कराया जा रहा है।

शनिवार को 30 करोड़ पौधे लगाकर प्रदेश को हरा-भरा बनाएगी योगी सरकार

इन्डेण्ट को वन विभाग की पौधशाला में ले जाने पर वन कर्मी द्वारा डीएसटी (डायरेक्ट स्पैलिंग ट्रांसफर) मोबाइल ऐप के जरिए सम्बन्धित विभाग के अधिकृत कर्मी को क्यूआर कोड स्कैन कर मांग के हिसाब से पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यही नहीं क्यूआर कोड स्कैन के बाद विभिन्न विभागों को प्रजातिवार उपलब्ध कराये गये पौधों की संख्या एवं पौध प्राप्त करने वाले का डाटा सुरक्षित किया जाता है। यानि इस पूरी प्रक्रिया को हर स्तर पर पारदर्शी बनाए रखने के लिए इस बार मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

Related Post

Navdeep Rinwa

अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बने, जिम्मेदार बनें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Posted by - October 30, 2023 0
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों…
CS Upadhyay

एक साल के लिए हिन्दी विषयक कर्मकांड रोकें केंद्र व राज्य सरकारें

Posted by - September 14, 2023 0
लखनऊ/ देहरादून। भारतीय जनसंघ के  संस्थापक और एकात्म मानवतावाद के प्रणेता  पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र न्यायविद चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर…
CM Yogi distributed appointment letters to the selected candidates in UP Police Telecommunication Department

सबसे अधिक पुलिस विभाग में वर्ष 2017 से अब तक 2,17,500 नौजवान पुलिस बल का हिस्सा बने: सीएम योगी

Posted by - August 3, 2025 0
लखनऊ: वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में होने वाली भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद हावी था। उस दौरान पैसों का…