Gopal Khemka Murder Case

Gopal Khemka Murder Case : पटना में एक आरोपी का एनकाउंटर

30 0

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या (Gopal Khemka Murder) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शूटर को हथियार सप्लाई करने वाला विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ एनकाउंटर (Encounter) में मारा गया है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में सोमवार को उमेश नाम के शूटर को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस दौरान जब पुलिस राजा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया।

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, वांछित अपराधी विकास उर्फ ​​राजा को दमैया घाट के पास रात करीब 2.45 बजे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में पटना से उमेश कुमार नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था, जो इस मामले में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक बताया जा रहा है। इसके बाद एसआईटी की टीम उमेश से पूछताछ के बाद हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में शामिल अन्य लोगों की तलाशी शुरू की।

इस दौरान जब पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची तो उसने फायररिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में राजा मारा गया।

Related Post

राहुल गांधी का यूपी और केंद्र सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश में कुछ भी कर सकते हैं अपराधी

Posted by - October 6, 2021 0
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी की हिंसा, प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों से मिलने से उत्तर प्रदेश सरकार…
Kedarnath Dham

सैन्य बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों और बर्फबारी के बीचबंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट

Posted by - November 15, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड में शीतलहर तथा बर्फबारी के बीच हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं पर अवस्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री…