Gopal Khemka Murder Case

Gopal Khemka Murder Case : पटना में एक आरोपी का एनकाउंटर

6 0

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या (Gopal Khemka Murder) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शूटर को हथियार सप्लाई करने वाला विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ एनकाउंटर (Encounter) में मारा गया है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में सोमवार को उमेश नाम के शूटर को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस दौरान जब पुलिस राजा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया।

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, वांछित अपराधी विकास उर्फ ​​राजा को दमैया घाट के पास रात करीब 2.45 बजे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में पटना से उमेश कुमार नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था, जो इस मामले में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक बताया जा रहा है। इसके बाद एसआईटी की टीम उमेश से पूछताछ के बाद हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में शामिल अन्य लोगों की तलाशी शुरू की।

इस दौरान जब पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची तो उसने फायररिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में राजा मारा गया।

Related Post

Congress

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर ‘सत्याग्रह’ पर बैठी कांग्रेस

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी (Congress party) के सांसदों और नेताओं ने रविवार को दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बिगड़ी तबीयत, सीने में तेज दर्द के बाद सरकारी अस्पताल में हुए भर्ती

Posted by - August 27, 2021 0
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया…