Swapna

गोल्ड स्मगलिंग केस: ईडी ने स्वप्ना से करीब छह घंटे फिर की पूछताछ

400 0

कोच्चि: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को केरल सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) से लगभग साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। बुधवार को संघीय एजेंसी ने भी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की। इसलिए लगातार इन दो दिनों में पूछताछ के 11 घंटे पूरे हो गए हैं। ED ने अदालत में उनके 164 बयानों के संबंध में उनसे पूछताछ की और केरल के सीएम पिनाराई विजयन और उनके परिवार के खिलाफ आरोप विवादास्पद हो गए।

सुरेश ने खुलासा किया था कि उसने अदालत में इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, उनकी पत्नी और बेटी की संलिप्तता की घोषणा की है। मैंने पहले ही अदालत में अपने जीवन के लिए खतरे के बारे में 164 बयान दिए हैं। मैंने अदालत में इस मामले में शामिल सभी लोगों के बारे में घोषणा की है। मैंने अदालत में सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका भी दायर की है। वे इस पर विचार कर रहे हैं। मैंने घोषणा की है एम शिवशंकर (केरल सीएमओ के तत्कालीन प्रधान सचिव), मुख्यमंत्री, सीएम की पत्नी कमला, सीएम की बेटी वीना, उनके सचिव सीएम रवींद्रन, तत्कालीन मुख्य सचिव नलिनी नेटो, आईएएस, तत्कालीन मंत्री केटी जलील की संलिप्तता क्या है, इस बारे में अदालत।

स्वप्ना ने दावा किया कि 2016 में जब विजयन दुबई में थे, तब उन्हें मुद्रा से युक्त सामान भेजा गया था। स्वप्ना सुरेश द्वारा प्रस्तुत हलफनामे में आरोप लगाया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात से केरल में आयात किया गया 17 टन खजूर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पूर्व मंत्री केटी जलील की जानकारी में ‘गायब हो गया’। स्वप्ना ने दावा किया कि 2016 में जब विजयन दुबई में थे, तब उन्हें मुद्रा से युक्त सामान भेजा गया था।

शिवसेना समर्थकों ने एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर पोती काली स्याही

केरल में सोने की तस्करी का मामला राजनयिक माध्यमों से राज्य में सोने की तस्करी से जुड़ा है। 5 जुलाई, 2019 को तिरुवनंतपुरम में सीमा शुल्क विभाग द्वारा राजनयिक सामान का भंडाफोड़ करने के बाद एक खेप में तस्करी कर लाए गए 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने के बाद यह सामने आया था।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन

Related Post

CM Dhami

ब्रिटिश काल की फायर लाइन को पुनर्स्थापित करने की तैयारी, विदेशी मॉडल के अध्ययन का निर्णय

Posted by - May 11, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब ब्रिटिश काल की फायर लाइन को पुनर्स्थापित करने की तैयारी में है। राज्य सरकार का मानना…

गुजरात मे सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, आठ की मौत, बच्चे भी शामिल

Posted by - August 9, 2021 0
गुजरात के अमरेली में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे करीब दस मजदूरों को रौंद…
पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Posted by - April 1, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के महिला थाना चौक (मधुसूदन दास…